यूपी लाइव न्यूज 24 रायबरेली
जिला संवाददाता कपिल गुप्ता रायबरेली
शिव भक्त को बेधर्म करने पर हुआ विवाद
नसीराबाद थाना क्षेत्र ग्राम राजिया पुर में अधेड़ को मार मार किया मरणासन्न लखनऊ रिफर
निवासी बिंधा दीन विश्वकर्मा सुबह अपनी बाग से घर वापस आ रहा था कि रास्ते में गांव के ही मेड़ई पासी महेश कुमार पासी ने पुरानी रंजिश में रोक लिया बातों बातों में उलझाने लगे उसके मुंह में सुवर का तेल डालना चाहा तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन दबंगों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा पीट पीट कर जमीन पर गिरा दिया मुंह के दांत तोड़ दिए नाक में सरिया डाल दिया परिजनों को पता चलने पर नसीराबाद सी एच सी ले गए जहां डाक्टरों ने रायबरेली रिफर कर दिया रायबरेली से लखनऊ जहां हालत गंभीर बताई जा रही है