
किसान भाइयों अगस्त का महीना समाप्ति की ओर है तथा सितंबर आने में कुछ ही दिन शेष बचे है। यह उचित समय है, अब आपकाे सितंबर महीने में लगाए जाने वाले पौधों की जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए और बगीचों में किए जाने वाले कार्यों की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। यह महीना सब्जीवर्गीय फसलों एवं बागवानी कार्यों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आप इस समय फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, बैगन, मिर्ची, गाजर, मूली आदि फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
देश के कई राज्यों में इस महीने से रबी की फसलों की बुवाई का कार्य शुरू हो जाता है, साथ ही ये महीना सब्जी वर्गीय फसलों की खेती का भी है, अगर आप सब्जी की खेती कर मुनाफा कमाने की सोच रहे हैं तो इन सब्जियों की खेती कर सकते हैं। ये सब्जियां मौसमी होने के कारण स्वास्थ्य के लिए अच्छी मानी जाती हैं।