ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
टर्बन टॉरनेडो के नाम से मशहूर 114 वर्षीय फौजा सिंह को टक्कर मारने वाले NRI अमृतपाल सिंह ढिल्लों (26) को पुलिस ने देर रात गांव दासूवाल (करतारपुर) स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। अमृतपाल सिंह आठ दिन पहले ही कनाडा से लौटा था। पुलिस ने उसकी फॉर्च्यूनर गाड़ी भी बरामद कर ली है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। SSP जालंधर (ग्रामीण) हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह नहीं जानता था कि जिसे उसने टक्कर मारी है, वह कौन है। बाद में टीवी पर देखा तो पता चला।अमृतपाल ने पूछताछ में बताया कि उसका पासपोर्ट गुम हो गया है जिस कारण वह कनाडा वापस नहीं जा पाया। जो गाड़ी वह चला रहा था, वह किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर थी। अमृतपाल की तीन बहनें और मां भी कनाडा में हैं। पिता की मौत हो चुकी है। उसके पास लाइसेंस है और वह कनाडा में लेबर की नौकरी करता है। उसके पास 2027 तक का वर्क परमिट है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर अन्य धाराएं भी जोड़ी हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी अमृतपाल सिंह का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है