ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
उप संपादक संजय मिश्रा
यमन में हत्या के मामले में मौत की सजा का सामना कर रहीं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की फांसी टलने की उम्मीदों को फिर से झटका लगा है। निमिषा तलाल महदी नाम के यमनी शख्स की हत्या में आठ साल से जेल में बंद हैं। उनकी फांसी को टालने का फैसला तलाल के परिवार के हाथ में है। उम्मीद की जा रही थी कि वह निमिषा को माफ करेंगे लेकिन महदी के भाई ने निमिषा को माफी देने से साफ इनकार कर दिया है। इससे निमिषा को बचाने की उम्मीदें खत्म होती दिख रही है।निमिषा प्रिया भारत के केरल राज्य की रहने वाली हैं। निमिषा प्रिया को 16 जुलाई देने की तारीख तय की गई थी। हालांकि राहत की बात ये रही कि भारत के धार्मिक नेताओं की पहल से उसकी फांसी को फिलहाल के लिए टाल दिया गया। उसकी फांसी फिलहाल टल गई है लेकिन उनकी मौत की सजा माफ करने के संकेत महदी के परिवार ने नहीं दिए हैं। महदी का परिवार अगर ब्लड मनी लेकर उसको माफी नहीं देता तो फिर निमिषा का बचना बेहद मुश्किल हो जाएगा