ताराशक्ति निःशुल्क रसोई सरोजनीनगर में आस, विश्वास और आत्मसम्मान का प्रतीक – डॉ. राजेश्वर सिंह

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

भूखा न सोए कोई” डॉ. राजेश्वर सिंह की मां की प्रेरणा से जन्मी रसोई ने पूरे किए दो वर्ष

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा संचालित ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ ने शुक्रवार को अपनी सेवा यात्रा के सफल दो वर्ष पूर्ण कर लिए। इस अवसर पर डॉ. सिंह ने एक भावनात्मक संदेश जारी कर सभी सहयोगियों और सरोजनीनगर परिवार का आभार व्यक्त किया।

डॉ. सिंह ने बताया कि 18 जुलाई 2023 को, अपनी पूज्य माता स्व. श्रीमती तारा सिंह जी की पुण्य स्मृति में इस रसोई की शुरुआत की गई थी। आदरणीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के करकमलों से प्रारंभ हुई यह रसोई आज केवल भोजन का माध्यम नहीं, बल्कि आशा, आत्मसम्मान और विश्वास का प्रतीक बन चुकी है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा, “मेरी मां की यह इच्छा थी कि कोई गरीब या असहाय व्यक्ति भूखे पेट न सोए। उनकी इसी प्रेरणा से यह सेवा आरंभ हुई और आज यह संकल्प, सरोजनीनगर की सामूहिक चेतना की शक्ति बन चुकी है।”

विधायक ने बताया गत 730 से अधिक दिनों से प्रतिदिन बिना रुके चल रही इस सेवा में 4,000 से अधिक लोगों को शुद्ध व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। भोजन वितरण के लिए लोकबंधु अस्पताल, पराग चौराहा जैसे स्थान चुने गए हैं, जहां मरीज, उनके परिजन, दिहाड़ी मजदूर, रिक्शा चालक, दुकानदार व राहगीर रोज़ाना आते हैं और भोजन प्राप्त करते हैं। रसोई की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि सर्दी, गर्मी या बारिश, किसी भी मौसम में यह सेवा बिना रुके जारी रहती है, और इसका संचालन पूर्णतः निःशुल्क तथा समर्पण आधारित है।

डॉ. सिंह ने विशेष रूप से प्रगति प्रयास फाउंडेशन, समर्पित वालंटियर्स, सेवा में लगे स्थानीय कार्यकर्ताओं और पूरे सरोजनीनगर परिवार का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है, इस पुण्य पहल की लौ हमेश जलती रही, सरोजनीनगर में किसी जरूरतमंद को भोजन के लिए परेशान न होना पड़े, किसी गरीब को भूखे पेट न सोना पड़े”!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *