सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक खबर के संबंध में:नाले की सफाई कार्य बेहद सुरक्षा के साथ हो रहा है सम्पन्न, नाले में किसी भी व्यक्ति को गिरा हुआ नही पाया गया

Spread the love

ब्रह्म अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

चौक वार्ड के अंतर्गत सद्भावना पुल के आगे बड़ी काली जी मंदिर जाने वाले मार्ग पर अंडरग्राउंड नाले की सफाई का कार्य RR विभाग द्वारा कराया जा रहा है।सड़क पर स्थित निरीक्षण चैंबर की ढक्कन को हटाकर सफाई का कार्य कराया जा रहा है स्थल के चारों ओर मजबूत बैरिकेड जो लगभग 6 फीट ऊंचाई तक की है लगाई गई है।कार्य पूरी तरह से सुरक्षा मानकों के अनूरूप किया जा रहा है।इस संबंध में सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं के प्रसार के संबंध में आपको अवगत कराना है:-

संज्ञान में आया है कि रात में किसी स्कूटर सवार द्वारा उसे बैरिकेड में टक्कर मार दी गई। जिससे बैरिकेड का एक हिस्सा नाले में गिर पड़ा है परंतु चूंकि चारों तरफ बैरिकेड बंधी हुई थी, जिस कारण से वह नाले में लटक गई थी। स्थल पर कोई व्यक्ति नाले में गिरा हुआ नहीं पाया गया, नहीं किसी प्रकार की जनहानि हुई है । गिरी हुई बैरिकेड को चारों तरफ से पुनः निकाल कर बांध दिया गया है एवं सुरक्षित कर दिया गया है।

इसके अतिरिक्त यह भी आपको अवगत करना है कि चेंबर कर में लगी एमएस सीट एवं गार्डर जो की रस्टेड हो गए हैं, उन्हें सही करने मरम्मत करने एवं कर को पुनः स्थापित किए जाने हेतु पत्रावली स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है, जिसका ई टेंडर भी प्रेषित किया जा चुका है और टेंडर प्राप्त कर नियमानुसार कार्य करने की कार्रवाई को भी पूर्ण कराया जा रहा है।

अतः उक्त मार्ग पर अभी भी कार्य जारी है, इस लिए नगर की जनता से अनुरोध है कि कृपया आवागमन के दौरान सतर्क रहें। धीमी गति से चलें और संकेतों व नियमों का पालन करें। सावधानी बरतें और बाधाओं से बचें और संभव हो तो वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *