होटल ईशान इन के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

लखनऊ संवाददाता
लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र स्थित होटल ईशान इन के कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों आकाश तिवारी पुत्र विनोद कुमार निवासी ओम साइन विष्णु विहार कॉलोनी मटियारी मूल पता अमसीन थाना गोसाईगंज अयोध्या 22 वर्षीय व प्रकाश में आई अभियुक्ता पुष्पा गौतम उर्फ़ पायल पुत्री भोला प्रसाद बनकटी उर्फ इटहिया बेलवा रायपुर थाना गुलरिया चरगांव गोरखपुर हाल पता ग्वारी गांव विकासखंड 5 चिनहट 26 वर्षीय को तुलिप अपार्टमेंट के सामने फल मंडी रोड चिनहट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र में मंगलवार को ईशान इन होटल के मालिक देवेंद्र मिश्रा के पार्टनर उदय का ममेरा भाई दिवाकर यादव पुत्र दीपू यादव निवासी ग्राम बलहरी थाना जयसिंहपुर सुल्तानपुर 20 वर्षीय की आकाश तिवारी से अनबन के बाद, गोली मारकर हत्या कर दी गई इस संबंध में होटल के मालिक देवेंद्र मिश्रा द्वारा थाना चिनहट में नामजत लिखित तहरीर दी गई।
लिखित तहरीर पर थाना चिनहट पुलिस टीम एवं उच्च अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संगलन किया गया तथा घटना को संज्ञान में लेते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देशन पर चिनहट पुलिस टीम की गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर गोली चलाने वाले अभियुक्त आकाश तिवारी व होटल में उपस्थित युवती पुष्पा गौतम उर्फ़ पायल, जिसके चक्कर में मामला हाथापाई के बाद गोलीकांड में तब्दील हुआ, को थाना चिनहट क्षेत्र के तुलिप अपार्टमेंट के सामने फल मंडी रोड से गिरफ्तार किया गया।
गोली चलाने वाले आकाश तिवारी की इससे पहले भी राजधानी लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी व थाना बीबीडी में मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा व उनकी टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *