ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी
आज लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी विपुल खंड-3 स्थित दूरदर्शन के प्रख्यात ऐंकर एवं प्रोग्राम हेड श्री आत्मप्रकाश मिश्रा जी के आवास पर आयोजित लोकप्रिय पॉडकास्ट शो “आत्मा की आवाज़” में बतौर अतिथि शामिल हुईं।
कार्यक्रम के दौरान महापौर जी ने समाज, स्वच्छता, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और लखनऊ के सतत विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे नागरिक सहभागिता, जागरूकता और जवाबदेही से लखनऊ को और अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और सुसंस्कृत बनाया जा सकता है।
महापौर जी ने कार्यक्रम के अंत में श्री आत्मप्रकाश मिश्रा जी का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें ऐसे जनसरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यम से सकारात्मक संवाद स्थापित करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं ने भी भागीदारी की और महापौर जी से अपने सुझाव साझा किए।