नगर निगम लखनऊ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, लगभग एककरोड़ रुपये मूल्य की भूमि को कराया गया खाली

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: लखनऊ मंडल में सरकारी भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने के अभियान के अंतर्गत आज एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मण्डलायुक्त महोदया एवं नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया गया। अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ग्राम तेराखास में अतिक्रमण हटाओ अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम तेराखास, तहसील सदर, जिला लखनऊ स्थित सार्वजनिक उपयोग की सरकारी भूमि पर कुछ अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा अवैध प्लॉटिंग व बाउंड्रीवॉल निर्माण किया गया था। प्रभारी अधिकारी (सम्पत्ति) श्री संजय यादव के आदेशानुसार नायब तहसीलदार श्री रत्नेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने यह अभियान संचालित किया।

नगर निगम के लेखपाल श्री लालू प्रसाद, श्री शक्ति वर्मा, श्री राकेश कुमार यादव एवं श्री सुभाष कौशल की सक्रिय भागीदारी से अवैध अतिक्रमण पर जेसीबी मशीन द्वारा कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष बीबीडी द्वारा पुलिस बल भी उपलब्ध कराया गया, जिससे पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सकी।

कार्रवाई के तहत ग्राम तेराखास की खसरा संख्या-168 (क्षेत्रफल 0.087 हेक्टेयर) एवं खसरा संख्या-169 (क्षेत्रफल 0.063 हेक्टेयर) की बंजर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह भूमि राजस्व अभिलेखों में नगर निगम की संपत्ति के रूप में दर्ज है और इसकी बाजारू कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है।

नगर निगम के अनुसार, यह भूमि सार्वजनिक हित के कार्यों के लिए आरक्षित थी, लेकिन कुछ अतिक्रमणकारियों द्वारा इस पर अनधिकृत निर्माण कर अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही थी। समय रहते की गई यह कार्रवाई न केवल निगम की संपत्ति की रक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह संदेश भी देती है कि सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने अभियान में शामिल समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की और कहा कि लखनऊ नगर निगम नागरिकों की सुविधा और शहर के समुचित विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आगे भी इस प्रकार के अभियान चलाकर नगर निगम की संपत्तियों को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *