नगर निगम मुख्यालय में जोन आठ माननीय पार्षदों संग नगर आयुक्त की परिचयात्मक बैठक सम्पन्न

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संस्थापक संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: नगर निगम लखनऊ में गुरुवार को नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार की अध्यक्षता में जोन-8 के माननीय पार्षदों के साथ एक महत्वपूर्ण परिचय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य जोन के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर क्षेत्रीय विकास की दिशा में समन्वित कार्ययोजना तैयार करना था।

बैठक में जोन-8 से जुड़े सभी माननीय पार्षदगण अथवा उनके प्रतिनिधियों ने सहभागिता की और क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान के लिए अपने विचार रखे। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी वार्ड से श्रीमती चंद्रावती के प्रतिनिधि, इब्राहिमपुर द्वितीय से श्रीमती मुस्कान रावत के प्रतिनिधि, इब्राहिमपुर प्रथम से बृजमोहन शर्मा राजा बिजली पासी प्रथम से श्रीमती रजनी यादव जी के प्रतिनिधि, शारदा नगर प्रथम से हिमांशु अंबेडकर, खरिका द्वितीय से श्रीमती रजनी अवस्थी जी के प्रतिनिधि, खरिका प्रथम से शकृष्ण नारायण , हिंद नगर से सौरभ सिंह मोनू , विद्यावती द्वितीय से कौशलेन्द्र द्विवेदी , विद्यावती तृतीय से श्रीमती निर्मला सिंह के प्रतिनिधि तथा विद्यावृत्ति प्रथम से श्रीमती प्रतिमा तिवारी के प्रतिनिधि इस बैठक में मौजूद रहे।

बैठक में नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, मुख्य अभियंता (सिविल) श्री महेश वर्मा, मुख्य अभियंता (आरआर) श्री मनोज प्रभात, अधिशासी अभियंता (सिविल, जोन-8) श्री शील कुमार श्रीवास्तव, जलकल से अधिशासी अभियंता श्री सचिन कुमार यादव तथा लायन एनवायरो के प्रोजेक्ट हेड श्री दिलीप यादव समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल थे।

बैठक के दौरान पार्षदगणों ने क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर कई मुद्दे उठाए, जिनमें विशेष रूप से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने, अवैध डेरियों को हटवाने, तेलीबाग क्षेत्र में सड़कों पर हो रहे अवैध कब्जों की समस्या का निराकरण करने, जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान हेतु कार्ययोजना बनाने, स्ट्रीट लाइटों की नियमित मरम्मत व नए स्थानों पर स्थापना तथा नियमित कूड़ा उठान और नाली सफाई की आवश्यकता पर बल दिया गया।

नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने सभी पार्षदों की बातों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्राथमिकता के आधार पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने पारदर्शिता व जवाबदेही के साथ कार्य करने पर ज़ोर दिया और आश्वासन दिया कि नगर निगम पार्षदों के साथ समन्वय बनाकर क्षेत्रीय विकास की दिशा में हरसंभव प्रयास करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *