जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 में महापौर का औचक निरीक्षण, सफाई और पेयजल व्यवस्था सुधारने के निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ राजधानी लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने शुक्रवार दोपहर जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-7 का औचक निरीक्षण किया। हाल ही में क्षेत्र में डायरिया के मामले सामने आने के बाद महापौर ने स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना।

निरीक्षण के दौरान माननीय महापौर के साथ नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) लखनऊ, जीएम जलकल श्री कुलदीप सिंह, जोनल अधिकारी जोन 3 श्री अमरजीत सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी समेत नगर निगम के सभी संबंधित अधिकारी तथा स्वास्थ्य एवं जलकल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

माननीय महापौर ने मौके पर उपस्थित स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनकी परेशानियों को सुना। लोगों ने साफ-सफाई, नालियों की स्थिति और पेयजल आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं को सामने रखा। महापौर ने कहा कि नागरिकों की सेहत और सुविधा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान माननीय महापौर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए, नालियों की तुरंत सफाई हो और गंदगी की नियमित निगरानी की जाए। साथ ही, उन्होंने जलकल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पेयजल की आपूर्ति पूरी तरह से स्वच्छ और सुचारु होनी चाहिए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना न करना पड़े।

महापौर जी ने स्वास्थ्य विभाग से भी कहा कि क्षेत्र में मेडिकल टीम सक्रिय रहे और डायरिया या अन्य बीमारियों के मरीजों की तुरंत पहचान कर उनका समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम लखनऊ की पहली प्राथमिकता नागरिकों का स्वास्थ्य और सुविधा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *