ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ बरसात के मौसम में डेंगू जैसी बीमारियों से बचाव हेतु सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शनिवार को एक व्यापक अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों के 12 जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को फॉगिंग स्प्रे मशीनें प्रदान कीं। साथ ही, गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को 1000 मच्छरदानियाँ भी वितरित की गईं।
इस दौरान पूर्व में वितरित की गई 50 फॉगिंग मशीनों के प्रभावी संचालन हेतु भी प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि क्षेत्र के हर मोहल्ले और बस्ती में नियमित रूप से फॉगिंग की जा सके और किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
इस अवसर पर पार्षद कौशलेंद्र द्विवेदी, मण्डल अध्यक्ष श्री के.के. श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, वीरू सिंह, शिव शंकर विश्वकर्मा, संजीव अवस्थी, पार्षद गीता देवी, आमोद कुमार, पार्षद रामनरेश, मीना कुमारी, सचिन नाथ, वंदे, रणंजय सिंह, पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सिंह, अपर्णा सिंह, मनोज रावत, उत्तम, रंजन सिंह, किशोरी सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*नगर आयुक्त को लिखा पत्र :*
इसी क्रम में विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने लखनऊ नगर आयुक्त गौरव दयाल को पत्र लिखकर सरोजनीनगर क्षेत्र सहित लखनऊ में डेंगू नियंत्रण के लिए तत्काल ठोस कदम उठाने की मांग की। उन्होंने नगर निगम से नीलमथा, गौरी बाजार, आशियाना, पंडित खेड़ा जैसे जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में विशेष फॉगिंग, नालियों की सफाई, कूड़ा निस्तारण और एंटी-लार्वा छिड़काव तत्काल कराने का आग्रह किया।
*डॉ. सिंह ने नगर आयुक्त से यह भी आग्रह किया है कि –*
सरोजनीनगर में डेंगू नियंत्रण हेल्पलाइन शुरू की जाए, आरडब्ल्यू एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया जाए और क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों की दैनिक प्रगति रिपोर्ट तैयार कर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि जनता का स्वास्थ्य सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी स्थिति में क्षेत्रवासियों को डेंगू जैसी बीमारियों से पीड़ित नहीं होने दिया जाएगा।