ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
गोरखपुर गीडा थाना पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान 10 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 994 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामआशीष चौहान पुत्र हरिश्चन्द्र चौहान निवासी जुडियान थाना गीडा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है। आरोपी की गिरफ्तारी पर थाना हरपुर बुदहट से 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।
बरामदगी के आधार पर थाना गीडा में मुकदमा अपराध संख्या 521/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, उ0नि0 संतोष कुमार सिंह, का0 उमापति वर्मा, का0 रामवृक्ष, का0 भानू मौर्या, का0 जय सिंह, का0 शिवम वर्मा, का0 पंकज कन्नौजिया एवं का. संदीप निषाद शामिल रहे।