नगर आयुक्त ने समीक्षा बैठक में दिखाई सख्ती, सफाई, टैक्स वसूली और अतिक्रमण पर दिए कड़े निर्देश

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सोमवार को नगर निगम के सभी विभागों की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की। बैठक में उन्होंने सफाई व्यवस्था, टैक्स वसूली, अतिक्रमण और सीएंडडी वेस्ट निस्तारण को लेकर विभागीय कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए कई अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी और जिम्मेदारी के साथ काम करने के निर्देश दिए।

बैठक के प्रारंभ में नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने वालों पर कम चालान किए जाने को गंभीरता से लिया। उन्होंने सभी जोनल सेनेटरी अधिकारियों और एसएफआई को स्पष्ट निर्देश दिए कि शहर के प्रमुख स्थानों, चौक-चौराहों और बड़े प्रतिष्ठानों के आसपास गंदगी फैलाने वालों और पॉलीथीन का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए चालान अनिवार्य रूप से किया जाए ताकि लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी बढ़े। उन्होंने चालान कार्रवाई को मजबूत बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त श्री अरुण कुमार गुप्त को टीम को प्रवर्तन दल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

नगर आयुक्त ने यह भी आदेश दिया कि अभियान कंबाइंड मोड में चलाए जाएं। यानी अतिक्रमण हटाने, कूड़ा फैलाने वालों पर चालान और साफ-सफाई का कार्य एक साथ किया जाए। इससे न केवल प्रभावी परिणाम मिलेंगे, बल्कि जनता में नगर निगम की कार्यवाही का सकारात्मक संदेश भी जाएगा।

इस दौरान नगर आयुक्त ने जोन 2 की टीम की विशेष सराहना की। उन्होंने कहा कि जोन 2 की टीम ने पॉलीथीन और कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी संख्या में चालान करके उत्कृष्ट कार्य किया है। यह अन्य जोनों के लिए प्रेरणा का उदाहरण है।

टैक्स विभाग की समीक्षा करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष के छह माह पूरे होने को हैं और अब टैक्स वसूली में तेजी लाना जरूरी है। उन्होंने आदेश दिया कि सभी बड़े सरकारी संस्थानों को रिमाइंडर नोटिस भेजे जाएं और उनका बकाया टैक्स तुरंत जमा कराया जाए। नगर आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि नोटिस देने के बाद भी बकाया जमा नहीं होता है, तो सीलिंग और कुर्की की कार्रवाई नियमों के अनुसार अनिवार्य रूप से की जाए।

अतिक्रमण पर नगर आयुक्त ने सख्त रूख अपनाते हुए अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह, प्रभारी संपत्ति एवं चीफ इंजीनियर सिविल श्री महेश वर्मा को निर्देशित किया कि शहर में रोज अतिक्रमण ड्राइव चलाई जाए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई का रोजाना रोस्टर तैयार किया जाए और जिस सड़क पर अभियान चलाया जाए, वहां से अतिक्रमण पूरी तरह हटाया जाए।

लखनऊ स्वच्छता अभियान (LSA) को फटकार लगाते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि आवंटित सड़कों की सफाई बेहतर और समयबद्ध तरीके से की जाए। उन्होंने जोनल अधिकारियों को आदेश दिया कि इन सड़कों की मॉनिटरिंग व्यक्तिगत रूप से करें। साथ ही, LSA और लाइन एनवायरो द्वारा बनाए जा रहे ट्रांसफर स्टेशन को शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।

उन्होंने सभी सफाई इंस्पेक्टरों को प्रतिदिन सुबह फील्ड पर मौजूद रहने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि जो भी निरीक्षक अनुपस्थित मिलेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

अभियंत्रण विभाग को निर्देशित करते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि शहर की सभी सड़कों के किनारे पड़े सीएंडडी वेस्ट को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक पूरी तरह सफाई की जाए। उन्होंने XEN, AE और JE को निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति सड़क पर सीएंडडी वेस्ट फैलाता पाया जाए, उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए।

अंत में नगर आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को रात्रि निरीक्षण करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि रात में सड़क पर निकलकर साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश की स्थिति का आकलन किया जाए। यदि कहीं पर पेड़ों की वजह से मार्ग प्रकाश बाधित हो रहा है तो उद्यान विभाग को सूचित कर तत्काल कटाई-छंटाई कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *