चौदहवीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु उत्तर प्रदेश टीम घोषित

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ, पांच सितम्बर
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आठ से ग्यारहसितम्बर तक आयोजित होने जा रही 14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की 35 सदस्यीय टीम प्रतिभाग करेगी। टीम का चयन ट्रायल बाज अकैडमी, बालागंज में संपन्न हुआ।

पूर्वी विधानसभा विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव ने गोमती नगर मिनी स्टेडियम में चयनित खिलाड़ियों को किट वितरित की और उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। एशिया वोवीनाम महासचिव प्रवीण गर्ग, साउथ एशिया अध्यक्ष विष्णु सहाय, उप क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ, रंजीत राज मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश टीम में शामिल खिलाड़ी निम्न हैं :- मानस मिश्रा, ईशान वर्मा, गुलशन राज, अनंत तिवारी, कृष्णा नगर, विवेक राय, विनायक सिंह, आर्यन चतुर्वेदी, हर्षित पाठक, आराध्या यादव, आन्या यादव, मानस यादव, अन्वी यादव, श्रेयांश पांडेय, अमृतांश सिंह, इशिका कश्यप, समिष्ठा साहू, अनीकेत कुमार सिंह, आकाश सिंह, आराध्या सिंह, सनी, ज्योति, हनन जिलानी, निखिल रावत, अभिषेक पाल, यते शुक्ला, लघिमा शुक्ला और लकी सिंह गौतम।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा, जो आगामी 1 से 8 नवम्बर तक बाली, इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली 8वीं वर्ल्ड वोवीनाम मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

चार दिवसीय इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के 27 राज्यों से लगभग 700 खिलाड़ी किड्स, सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्गों में 6 वर्ष से 35 वर्ष आयु वर्ग तक के प्रतिभाग करेंगे। खिलाड़ी 56 भार वर्गों में फाइट मुकाबलों के साथ-साथ प्रदर्शनकारी विधाओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *