ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक लखनऊ महानगर में 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। इस दौरान जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, स्वच्छता व श्रमदान अभियान, पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान, दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम और गरीब व जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रमुख रहेगा जिसको लेकर भाजपा लखनऊ महानगर द्वारा हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में सेवा पखवाड़ा अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, उपविजेता रजनीश गुप्ता, अंजनी श्रीवास्तव उपस्थित रहें।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक 18 प्रकार की सेवा कार्यों को किया जाएगा । लखनऊ महानगर का हर एक कार्यकर्ता राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करता है, जो अन्य राजनीतिक दलों से इसे अलग करता है। इसका दूसरा पहलू जनसेवा का है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान जनसेवा और रचनात्मक कार्य है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पहचान जनसेवा और रचनात्मक कार्य है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को हम सब के प्रेरणास्रोत और पार्टी की विचारधारा प्रदान करने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी। दो अक्टूबर को गांधी जयंती मनायी जाएगी ।
भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह जी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 15 दिन तक चलने वाले इस सेवा पखवाड़ा अभियान हम लोग भारतीय जनता कार्यकताओं को जमीन स्तर पर उतरने का कार्य करेंगे कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा एक राजनीतिक दल है, लेकिन राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राजनीतिक क्षेत्र में काम करती है, जो अन्य राजनीतिक दलों से इसे अलग करती है। उन्होंने कहा कि इसका दूसरा पहलू जनसेवा का है। यह सेवा पखवाड़ा यह हमारे पार्टी की मूल चरित्र को दर्शाता है भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक सेवक के रूप कार्य करता है हमें ये भी सुनिश्चित करना पड़ेगा कि हमारा हर कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी इन दिनों को पार्टी की मूल चरित्र सेवा भाव से अधिक अधिक लोगों को जोड़े । पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन दर्शन और जनसेवा की सोच से प्रेरित होकर यह पखवाड़ा में सेवा भाव को बढ़ाने का कार्य करेगा।
16, 17 सितम्बर को कॉल्विन ग्राउंड में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर 7500 युवाओं को रोजगार देने का काम किया जाएगा।
अवध क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा ने सेवा पखवाड़ा अभियान की कार्यशाला पर विस्तृत चर्चा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि ‘सेवा पखवाड़ा” के तहत आयोजित होने वाली 11 से 13 सितंबर तक मंडल स्तर में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा अभियान की शुरुआत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा । जिसमें बूथ स्तर पर 17 सितम्बर रक्तदान शिविर, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, 17 से 24 सितम्बर को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पी एच सी, सी एच सी, आरोग्य मंदिर में किया जाएगा, 17 सितम्बर – सामुदायिक केंद्रों पर मा. प्रधानमंत्री जी का लाइव सम्बोधन सुनना होगा।
वही 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर को प्रदर्शनी मा. प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित प्रदेश स्तर, जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। मंडल स्तर पर 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर रक्तदान शिविर का आयोजन करना होगा। महानगर में 19-20 सितम्बर को प्रबुद्ध संवाद – श्री नरेंद्र मोदी का जीवन एवं उपलब्धियां, विकसित भारत विषय पर, डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन मा. प्रधानमंत्री जी के जीवन पर आधारित, मा. प्रधानमंत्री जी पर आधारित पुस्तकों का वितरण प्रारम्भ करना। महानगर में 21 सितम्बर को नमो मैराथन युवा मोर्चा द्वारा थीम आत्मनिर्भर भारत.विकसित भारत । बूथ स्तर पर 25 सितम्बर को पं. दीनदयाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि, वृक्षारोपण एक पेड़ माँ के नाम, कार्यकर्ता बैठक कार्यकर्ता के घर भोजन, संगोष्ठी पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन, आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी विषय पर, प्रदेश सरकार एवं स्थानीय नगर निकायों द्वारा आत्मनिर्भर भारत, वोकल फ़ोर लोकल का प्रचार एवं स्थानीय मेले एवं प्रदर्शनी का आयोजन।प्रदेश स्तर पर 27-28 सितम्बर को प्रदेश के विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान, दिव्यंगों को उपकरण वितरण करना। महानगर स्तर पर 2 अक्तूबर स्वच्छता अभियान, महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर पुष्पांजलि खादी वस्तुओं की खरीद एवं प्रोत्साहन, विकसित भारत चित्रकला प्रतियोगिता (सरकार द्वारा), नमो वन, नमो पार्क प्रदेश सरकार / नगर निगम/नगर पालिका के माध्यम से बनाए जाएं। लोकसभा स्तर पर 29 अगस्त से 25 दिसम्बर को सांसद खेलकूद प्रतियोगिता रजिस्ट्रेशन 29 अगस्त से 20 सितम्बर, प्रतियोगिता का आयोजन 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर सनापन होगा।
कार्यशाला में महामंत्री राम अवतार कनौजिया, उपाध्यक्ष धन्यश्याम दास अग्रवाल, अशोक तिवारी, जया शुक्ला, टिंकू सोनकर, सौरभ वाल्मीकि, अभियान सह संयोजक चेतन विष्ट, अभिषेक खरे, विजय भुर्जी, मोर्चा अध्यक्ष गणेश प्रसाद वर्मा, सीता नेगी, विपिन सोनकर, मंत्री लखविंदर पाल, मधुबाला त्रिपाठी, अनुराग साहू लखनऊ महानगर के मंडल अध्यक्ष, अभियान संयोजक, सहसंयोजक उपस्थित रहें।