उत्तर प्रदेश रायबरेली पत्रकार सुरक्षा परिषद की बैठक में उठे कई अहम मुद्दे

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

सह संपादक कपिल गुप्ता

रायबरेली राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक जिले में आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारों की सुरक्षा और संगठनात्मक मजबूती को लेकर कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में संगठन के पदाधिकारियों और सदस्यों का डेटा गूगल पर सुरक्षित रखने का प्रस्ताव रखा गया, ताकि सभी की जानकारी व्यवस्थित और सुरक्षित रूप से संरक्षित रह सके।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गेश अवस्थी ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं, इसलिए निष्पक्ष लेखन ही उनकी असली पहचान है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि संगठन हर परिस्थिति में पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।

इस मौके पर संरक्षक संदीप श्रीवास्तव, जिला महिला प्रवक्ता सेजल चौरसिया, सनो विश्वकर्मा, रीता अग्रहरि, शिव कुमारी, उपाध्यक्ष राम भवन, जिला महासचिव दीपक कुमार, शशिधर त्रिपाठी, शशिकुमार सिंह, घनश्याम मिश्रा, जितेंद्र कुमार, संजय मिश्रा, कपिल त्रिपाठी, शैलेंद्र कुमार, अनिल भारती, इंद्रभान, अरुण कुमार, कपिल गुप्ता, विकास श्रीवास्तव, अरविंद भारती, धर्मवीर समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में जिला अध्यक्ष ने कई नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया और उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों ने परिषद की गतिविधियों को सराहते हुए एकजुटता बनाए रखने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *