ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
ब्यूरो प्रमुख दुर्गेश अवस्थी
हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. फरीदाबाद में आधी रात को एसी फटने से हाहाकार मच गया. ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रात के वक्त एसी ब्लास्ट होने से तीन लोगों की मौत हो गई. बताया गया कि यह ब्लास्ट स्प्लिट एसी में हुआ. एसी में ब्लास्ट होने से भयंकर आग लगी और पूरा घर धुएं से भर गया. एसी में लगी आग के चलते दम घुटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. पति, पत्नी और बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि मृतक कपल का बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ है. वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है.