उत्तर प्रदेश की मुख्य विरोधी दल समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश सचिव का हुआ कई स्थानों पर भव्य स्वागत

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के द्वारा पार्टी के प्रति निष्ठा व कर्मठता को देखते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत यादव को जो कि समाजवादी अधिवक्ता सभा में प्रदेश उपाध्यक्ष रहते हुए पार्टी में बड़ी जम्मेदारी निभाई। इसी के चलते अब उनको समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया |

अधिवक्ता श्रीकांत यादव के प्रदेश सचिव बनने पर उनके समर्थकों और चाहने वालों में भारी उत्साह भी देखा गया। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव पद पर इनकी नियुक्ति होते ही श्रीकांत यादव का कई स्थानों पर समर्थकों नें जोरदार स्वागत किया।

नए पद पर आसीन होने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य में वह ताबड़तोड़ दौरा करेंगे और पार्टी संगठन को बूथ स्थर पर वह मजबूती लाने के लिए मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में समाज के हर वर्ग को तगड़ा झटका लगा है। छात्र, युवाओं, किसानों और समाज में आखरी पायदान पर खड़ा हमारा हर भाई इस सरकार को अब नहीं देखना चाहता। आने वाले विधान सभा चुनाव में सब मिलकर इस सरकार को हटाने का काम करेंगे। पीडीए एक शक्तिशाली औजार है जिसके आगे अब भाजपा लाचार नजर आ रही है।

श्रीकांत यादव को कई पार्टी नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों व साथियों ने मिलकर व फोन के माध्यम से बधाई दी जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व एम एल सी रामवृक्ष यादव, पूर्व एम एल सी व समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप, समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव, समाजवादी अधिवक्ता सभा के प्रदेश महासचिव सर्वेश सिंह, सिराज अहमद,मोहित यादव ,चंद्रजीत यादव व अन्य लोग शामिल हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *