Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

नई दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय वोवीनाम मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप के दौरान वोवीनाम एसोसिएशन ऑफ इंडिया की विशेष आम सभा एवं चुनाव संपन्न हुए। शुक्रवार को घोषित परिणामों के अनुसार प्रवीण गर्ग को सर्वसम्मति से 2025 से 2029 कार्यकाल के लिए निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। दिसंबर 2024 में बाली, इंडोनेशिया में एशिया वोवीनाम फेडरेशन में महासचिव चुने जाने के बाद भारत में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय था ।
पूर्व में फेडरेशन अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल चुके डॉक्टर विष्णु सहाय को फाउंडर चेयरमैन मनोनीत किया गया, उपाध्यक्ष पद के लिए सनल कुमार (केरल), सीता लक्ष्मी गणेशन (तमिलनाडु), पप्पू खान (असम), मीर वहाज अली खान (तेलंगाना) और हितेश परमार (गुजरात) सर्वसम्मति से चुने गए। तकनीकी निदेशक के रूप में देवेन् मोयरंगथम (मणिपुर) का चयन हुआ। महासचिव पद पर शंकर महाबले (महाराष्ट्र), संयुक्त सचिव पद पर रंजन हल्दर (पश्चिम बंगाल), विकास शर्मा (राजस्थान), कमलेश देवांगन (छत्तीसगढ़) तथा विनोद लखेरा (उत्तराखंड) निर्वाचित हुए।

बैठक में आगामी आयोजनों के संबंध में आवश्यक निर्णय लिया है। अगली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन के लिए लिए केरल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश ने प्रस्ताव दिए।
1 से 8 नवंबर को बाली इंडोनेशिया में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए चयनित खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर में वियतनाम से प्रशिक्षक बुलाकर 15 दिन का विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 31 अक्टूबर को भारतीय दल दिल्ली से बाली के लिए रवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *