ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण और यातायात अवरोधों को लेकर नगर निगम ने सोमवार को सघन व बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, सार्वजनिक स्थलों और फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त कर नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराना है।
*जोन-2 में कार्रवाई*
जोन-2 में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में तालकटोरा रोड पर गंदगी, अतिक्रमण और प्रतिबंधित प्लास्टिक पर अभियान चलाया गया। इस दौरान गंदगी व अतिक्रमण के 6 चालान काटकर 10,000 रुपये और प्रतिबंधित प्लास्टिक उपयोग पर 7 चालान काटकर 9,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया।
*जोन-5 में ठेले-गुमटी हटाए गए*
इसी क्रम में जोन-5 क्षेत्र में आलमबाग मेट्रो स्टेशन से टेढ़ी पुलिया व आनंद नगर होते हुए होमगार्ड मुख्यालय चौराहे तक कार्रवाई की गई। यहां अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अस्थायी अतिक्रमण जैसे ठेला, ठेलिया, खुमचा, गुमटी और काउंटर को हटवाया गया। अभियान के दौरान 06 काउंटर, 04 गुमटी और 08 ठेले हटाए गए। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा कब्जा न करें।
यह अभियान जोनल अधिकारी श्री नन्दकिशोर के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री आलोक कुमार श्रीवास्तव, सेनेटरी अधिकारी श्री राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक श्री पीयूष तिवारी, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री सुभाष चौधरी, श्रीमती मीरा राव तथा प्रवर्तन दल और पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया।
*जोन-6 में बड़ी कार्रवाई*
जोन-6 में जोनल अधिकारी श्री मनोज यादव के नेतृत्व में वार्ड मल्लाही टोला प्रथम व शीतला देवी क्षेत्र में अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। तहसीनगंज चौराहे से बालागंज चौराहे तक चलाए गए अभियान में 20 ठेले, 6 गुमटी और 15 अस्थायी दुकानें हटाई गईं। इसके अलावा 2 लोहे की बेंच, 6 तराजू, 2 प्लास्टिक स्टूल, 4 लाइट स्टैंड और 5 टायर आदि सामान जब्त किया गया। साथ ही अतिक्रमणकारियों से 1,200 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। भविष्य में अतिक्रमण न हो इसके लिए क्षेत्रीय थानाध्यक्ष को पत्र भी भेजा गया। इस कार्रवाई में कर अधीक्षक श्री विजय शंकर, कर निरीक्षक श्री धर्मदेव और प्रवर्तन टीम (296) की मौजूदगी रही।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि नागरिकों को सुगम यातायात और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।