ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को लखनऊ नगर निगम द्वारा जोन-8 के सेक्टर 6ए, वृंदावन योजना में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा लखनऊ जनपद के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री सुरेश खन्ना ने पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उनके साथ लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने भी पौधारोपण किया।
*100 से अधिक पौधे लगाए गए*
इस अभियान के अंतर्गत पार्क परिसर में 100 से अधिक पौधे लगाए गए। इनमें आम, अमरूद, सिंदूर, बेल, आंवला, पीपल, नीम, बॉटल ब्रश, जामुन, कचनार, इमली, पाकड़, बरगद, रुद्राक्ष, पारिजात और अर्जुन जैसे छायादार, फलदार एवं औषधीय महत्व रखने वाले पौधे शामिल रहे। इन पौधों के चयन का उद्देश्य नागरिकों को न केवल हरियाली और स्वच्छ वायु प्रदान करना है, बल्कि औषधीय लाभ और पोषण संबंधी सुविधाएं भी उपलब्ध कराना है।
*मंत्री और महापौर ने किया आह्वान*
पौधारोपण के अवसर पर मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। यदि हम प्रत्येक नागरिक अपनी माताओं के सम्मान में एक पौधा लगाने का संकल्प लें तो न केवल शहर हराभरा बनेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित वातावरण भी मिलेगा।”
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि नगर निगम लखनऊ निरंतर हरित लखनऊ के विजन पर कार्य कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल कर उन्हें संरक्षित रखें ताकि यह पहल केवल औपचारिकता न बनकर स्थायी परिणाम दे सके।
“जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति*
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, माननीय पार्षदगण और नगर निगम अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी, उद्यान अधीक्षक समेत नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।