जलकल विभाग मुख्यालय में विश्वकर्मा जयंती पर पूजा-अर्चना, पचास नए स्टेनलेस स्टील टैंकर जनता को समर्पित

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ नगर निगम लखनऊ के जलकल विभाग मुख्यालय में बुधवार को विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने विधिवत पूजा कर नगर निगम के जलकल बेड़े में शामिल किए गए 50 नए स्टेनलेस स्टील टैंकर जनता को समर्पित किए।

*टैंकरों से सुदृढ़ होगी पेयजल आपूर्ति*

कार्यक्रम में पच्चीस टैंकर पांच हजार लीटर क्षमता वाले तथा पच्चीस टैंकर तीन हजार लीटर क्षमता वाले शामिल किए गए हैं। स्टेनलेस स्टील निर्मित इन टैंकरों का उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छ व सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। महापौर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि इन टैंकरों के जुड़ने से आपातकालीन स्थिति में पेयजल आपूर्ति और तेज़, बेहतर व व्यवस्थित हो सकेगी। उन्होंने इसे नगर निगम की जनसेवा प्रतिबद्धता का अहम कदम बताया।

इस अवसर पर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की जयंती की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन कर्म, सृजन और सेवा का प्रतीक है। उन्होंने नगर निगम परिवार को बधाई देते हुए कहा कि जलकल का यह प्रयास आमजन की सुविधा और कल्याण के लिए सार्थक सिद्ध होगा।

*अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति*

पूजा-पाठ के इस कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य श्री संदीप शर्मा, माननीय पार्षद श्री गिरीश गुप्ता तथा पूर्व पार्षद श्री साकेत शर्मा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जलकल विभाग के जीएम श्री कुलदीप सिंह, वित्त अधिकारी श्री धर्मेंद्र सिंह, लेखाधिकारी श्री पंकज सोती, अधिशासी अभियंता श्री सचिन सिंह यादव, प्रभारी अधिशासी अभियंता श्री उत्कर्ष राय, श्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारीगण और बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। सभी ने भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नगर निगम परिवार व लखनऊ के नागरिकों की समृद्धि की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *