शैलेंद्र कुमार / यू पी लाइव न्यूज़ 24 प्रदेश जनहित खबर उत्तर प्रदेश
त्रिपुला / रायबरेली
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड त्रिपुला रायबरेली में आज बड़े ही हर्षोल्लाश के साथ भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की गई बताते हैं कि भगवान विश्वकर्मा जी बहुत ही महान शिल्पकार माने जाते थे इस दिन लोग अपने कल कारखानों की पूजा करते हैं और गाड़ियों तथा मशीनरी सामानों की पूजा करते हैं इसलिए पूरा देश भगवान विश्व कर्मा जी की पूजा करता है और इस मौके पर 132/33 के वी ट्रांसमिशन के एस. डी. ओ. बबलू कुमार शर्मा, जे. ई. प्रणव मौर्या, टी. जी. टू. रजनीश शर्मा, नरेंद्र सिंह, अमित, वेदप्रकाश और सभी संविदाकर्मी और पूरा स्टॉप मौजूद रहा l बताते हैं कि रायबरेली जिले का सबसे पुराना और सबसे पहले बना हुआ बिजली घर है जिसका उद् घाटन पूर्व प्रधान मन्त्री श्रीमती इंदिरा गाँधी जी के कर कमलों द्वारा १२ अप्रैल सन् १९६९ को किया गया और उसी वर्ष की भांति हर वर्ष भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना बडे ही हर्षोलाश के साथ हवन पूजन कर ,दीप प्रज्ज्वलित कर, प्रसाद वितरण किया जाता है l