लखनऊ नगर निगम ने देश का पहला ए.बी.सी. ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया, आवेदन प्रक्रिया आरंभ

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ लखनऊ नगर निगम ने पशु जन्म नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम द्वारा स्थापित *देश का पहला ए.बी.सी. ट्रेनिंग सेंटर* अब प्रशिक्षण हेतु आवेदन स्वीकार कर रहा है। इस केंद्र में पशु चिकित्सक, पैरा वेटरिनेरियन और एनिमल हैंडलर्स को *ए.बी.सी. रूल्स 2023* के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा।

नगर निगम की पहल के तहत यह प्रशिक्षण केंद्र लखनऊ नगर निगम, एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच हुए त्रिपक्षीय अनुबंध के आधार पर स्थापित किया गया है। प्रशिक्षण का कार्य नगर निगम द्वारा चयनित और अनुबंधित संस्था ह्यूमन वर्ल्ड फॉर एनिमल्स के माध्यम से संचालित होगा।

*15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम*

केंद्र में आयोजित होने वाला प्रशिक्षण 15 दिन का होगा, जिसमें प्रतिभागियों को थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल सेशन्स भी कराए जाएंगे।

– *पशु चिकित्सकों के लिए शुल्क* : ₹5000
– *पैरा वेट्स के लिए शुल्क* : ₹1500
– *एनिमल हैंडलर्स के लिए शुल्क* : ₹1000

प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

*उद्देश्य और महत्व*

देश में बढ़ते मानव-श्वान संघर्ष को नियंत्रित करने के लिए ए.बी.सी. डॉग रूल्स 2023 और माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार पशु जन्म नियंत्रण (स्टेरिलाइजेशन) कार्यक्रम को ही न्यायोचित विकल्प माना गया है। इसी उद्देश्य से नगर निगम ने इस प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की है। केंद्र के माध्यम से श्वान बंध्याकरण के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाएँ अपने पशु चिकित्सकों, पैरा वेट स्टाफ और एनिमल हैंडलर्स को प्रशिक्षित करवा सकती हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हें तकनीकी दक्षता के साथ-साथ मानक पद्धतियों की समझ भी प्रदान करेगा।

*आवेदन प्रक्रिया*

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण हेतु इच्छुक उम्मीदवार लखनऊ नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट *lmc.up.nic.in* पर जाकर आवेदन पत्र निःशुल्क डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर और निर्धारित शुल्क जमा कराकर पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा। नगर निगम ने बताया कि प्रशिक्षण केंद्र का पहला सत्र नवंबर माह से शुरू करने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *