ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
राज्य स्तरीय विद्यालयीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम बहुउद्देशीय हाल में  किया गया।
सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट प्रदान किये और विजेता टीमों को ओवरऑल ट्रॉफी प्रदान की।
 संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, उत्तर प्रदेश कलारीपयटटू महासचिव प्रवीण गर्ग ने प्रातः दीप प्रज्ज्वलित करके प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। 
 प्रदेश महासचिव प्रवीण गर्ग ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न 11 मंडलों से अंडर 17 और 19 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाड़ीयों ने प्रतिभाग किया। मैंयपटू, चुबड़कुल, एकल प्रदर्शन और लाठी युगल प्रतियोगिता में प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन हुआ और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन किया गया जो  दिल्ली में एक से 8 जनवरी 2026 को आयोजित राष्ट्रीय कलारीपयट्टू विद्यालयी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
12 में से 8 गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ मंडल विजेता रहा जबकि अन्य चार गोल्ड मेडल वाराणसी ने जीतकर उपविजेता का खिताब हासिल किया। प्रयागराज तीसरे और सहारनपुर चौथे स्थान पर रहा।
चयनित टीम निम्नवत हैं –
अंडर 17 बालक वर्ग
चुवाडुकल-  निखिल रावत
मैंयपट्टू -सौरभ रावत ( लखनऊ)
लाठी – फजल अहमद और सत्यम पाल (वाराणसी)
अंडर 17 बालिका वर्ग
मैंयपट्टू -शिवानी रावत, चुवाडुकल- शिवानी रावत (लखनऊ)
लाठी युगल- अंशु यादव, चारु कुमारी (वाराणसी)
अंडर 19 बालक वर्ग
चुवाडुकुल- लकी सिंह गौतम
लाठी युगल – लकी सिंह गौतम, तुषार (लखनऊ)
अंडर 19 बालिका वर्ग*
चुवाडुकल -प्रांसी (लखनऊ) मेयपटटू- रिद्यांशी सोनी ( लखनऊ)
लाठी युगल – चांदनी और मनीषा ( वाराणसी)
उप शिक्षा निदेशक लखनऊ मंडल रेखा दिवाकर, मनीषा द्विवेदी सह जिला विद्यालय निरीक्षक, मंडल क्रीड़ा सचिव विश्वजीत सिंह, नितेश सिंह, वेद प्रकाश यादव, जिला क्रीड़ा सचिव लखनऊ मुख्य रूप से उपस्थित रहे और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।