जीएसटी रिफॉर्म से हर परिवार को बड़ा फायदा

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

जीएसटी रिफॉर्म पर प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़ा ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जीएसटी में दरों को कम किया है‌। जीएसटी रिफॉर्म का उद्देश्य रोजमर्रा उपभोग की वस्तुओं को सस्ता बनाना है जिससे देश के लोगों को बड़ी बचत होगी और यह आज से ही देशभर में लागू हो रहा है।

सुरेश खन्ना ने कहा कि जो 28 परसेंट का स्लैब था उसमें 90% वस्तुएं 18 पर ले आए और जो 12 परसेंट का जो स्लैब था उसने 99% को 5% पर ले आए हैं और कुछ चीजों पर टैक्स समाप्त भी किया है।
फैसले से चीजों की मांग और खपत बढ़ेगी। खपत बढ़ने के साथ ही उत्पादन भी बढ़ेगा प्रदेश में वर्ष 2016-17 में 51,820 करोड रुपए था जिसमें 121 प्रतिशत की वृद्धि होकर अब 1 लाख 14, हजार 638 करोड रुपए हुआ है।
केंद्र में 2018 में जीएसटी कलेक्शन 7.19 लाख करोड़ था जो बढ़कर 22.08 लाख करोड रुपए हो गया।
आज से लागू रिफॉर्म में विशेष रूप से कृषि क्षेत्र में जितने भी इक्विपमेंट है उन पर 5% , ₹2500 तक के कपड़े पर और खानपान की रोजमर्रा की चीजों पर 5%, स्टेशनरी पर जीरो, कुछ दवाइयां पर पांच प्रतिशत और कुछ पर जीरो टैक्स भी किया गया है। हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस पर 18% टैक्स था उसमें भी छूट दी गई है। जिसका सीधा लाभ उपभोक्ता को मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक में भी छूट दी गई है। पहले 5 ,12 , 18 और 28 प्रतिशत तक के टैक्स स्लैब को अब सिर्फ 5 और 18% के दो स्लैब निश्चित किए गए हैं। 28% स्लैब वाली लगभग 90% वस्तुओं को 18 प्रतिशत पर ले आए हैं लेकिन लग्जरियस और सिन गुडस प्रोडक्ट्स को बढ़ाकर 40% किया गया है। दूध पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स को भी जीरो टैक्स पर लाए हैं।
पिछलेवर्ष टैक्स से प्राप्त 1 लाख 12000 करोड रुपए को प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर खर्च हुआ। इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से संपत्तियों का सृजन होता है जिससे रोजगार के अवसर बढ़ते हैं।
टैक्स से प्राप्त धनराशि से केंद्र सरकार द्वारा भी लगभग 60% राजमार्ग में बढ़ोतरी हुई है। जब मोदी जी सत्ता में आए थे तब 74 एयरपोर्ट से आज 164 एयरपोर्ट है। उत्तर प्रदेश में 11 डोमेस्टिक और चार इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।
उत्तर प्रदेश आज सर प्लस स्टेट के रूप में है यानी एक्सपेंडिचर आमदनी से कम है।
पहले लगभग 248 किलोमीटर का मेट्रो था आज 1093 किलोमीटर मेट्रो सेवा उपलब्ध करा रहे हैं।
80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 2.8 करोड़ आवास उपलब्ध कराऐ गए । रक्षा उत्पादन में भी बड़ा सुधार आया देश के रक्षा मंत्री लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी के नेतृत्व में 34 गुना ज्यादा एक्सपोर्ट किया है।

हमारे सांसद विधायक और जन प्रतिनिधि अगले 1 हफ्ता तक बाजारों में जाकर व्यापारियों और उपभोक्ताओं से संपर्क करेंगे और जीएसटी रिफॉर्म के लाभ से अवगत कराएंगे।
हलवासिया कोर्ट हजरतगंज में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रदेश महामंत्री एमएलसी सुभाष यदुवंश, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक डॉ नीरज बोरा, योगेश शुक्ला, रामचंद्र प्रधान, मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग, रजनीश गुप्ता, महामंत्री राम अवतार कनौजिया, अशोक तिवारी, घनश्याम अग्रवाल, अभिषेक खरे मुख्य रूप से उपस्थित रहे ‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *