ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ उत्सव, स्वच्छता पखवाड़ा एवं “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को जोन-8 क्षेत्र में महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के साथ-साथ महिलाओं की आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता को प्रोत्साहित करना रहा।
*मिशन शक्ति अभियान का शुभारंभ*
जोन-8 कार्यालय परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम का शुभारंभ अधोहस्ताक्षरी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर आसपास की मलिन बस्तियों की महिलाओं, स्वयं सहायता समूहों की सदस्याओं एवं स्थानीय प्रतिभागियों को मिशन शक्ति के उद्देश्यों एवं महत्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, जागरूक एवं सशक्त बनाना है।
इस अभियान के अंतर्गत आने वाले 100 दिनों तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिनके माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों, सरकारी योजनाओं, अवसरों तथा आत्मनिर्भर बनने के उपायों की जानकारी प्रदान की जाएगी। अधोहस्ताक्षरी ने बताया कि मिशन शक्ति केवल महिलाओं की सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उन्हें आर्थिक, शैक्षिक और व्यक्तिगत स्तर पर भी सबल बनाने का सशक्त प्रयास है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने मिशन शक्ति के संदेश को ध्यानपूर्वक सुना और इसे अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
*“एक पेड़ माँ के नाम” वृक्षारोपण पहल*
स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत “एक पेड़ माँ के नाम” विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन भी जोन-8 कार्यालय परिसर में किया गया। इस पहल का शुभारंभ अधोहस्ताक्षरी एवं कार्यालय के समस्त कर्मियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी ने अपनी माता के नाम से एक-एक पौधा लगाकर न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि माँ के प्रति सम्मान और कृतज्ञता भी प्रकट की।
आज आयोजित इस वृक्षारोपण अभियान के तहत जोन-8 कार्यालय परिसर में लगभग 20 पौधे लगाए गए, जबकि जोन-8 के विभिन्न वार्डों में कुल मिलाकर लगभग 50 पौधों का रोपण किया गया। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को बताया गया कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और प्रत्येक नागरिक का यह दायित्व है कि वह पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान दे।
*समाज के लिए प्रेरणादायक पहल*
लखनऊ नगर निगम का यह संयुक्त प्रयास महिलाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने, उनकी सहभागिता सुनिश्चित करने और हरित वातावरण के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। स्थानीय नागरिकों एवं प्रतिभागियों ने इन अभियानों की सराहना करते हुए इन्हें नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया।