ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
नगर आयुक्त महोदय के आदेशों के अनुपालन में नगर निगम लखनऊ द्वारा आज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को जोन-2 क्षेत्र में बड़े कर बकायेदारों के विरुद्ध सीलिंग/कुर्की की प्रभावी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही का उद्देश्य कर वसूली को सुदृढ़ करना तथा कर बकायेदारों को समय पर भुगतान हेतु प्रेरित करना है।
दैनिक समाचार पत्र में पूर्व प्रकाशित सूचना के आधार पर की गई इस कार्यवाही के दौरान विभिन्न बकायेदारों से कुल ₹5,05,426.49 की बकाया राशि में से ₹1,06,000 की वसूली की गई। इनमें:
– श्रीमती सरला यादव (भवन संख्या 355/447) द्वारा ₹50,000 का आंशिक भुगतान किया गया।
– नलिन किशोर (भवन संख्या E-2676) द्वारा ₹31,000 का आंशिक भुगतान किया गया।
– श्रीमती शिला गुप्ता (भवन संख्या E-3119) द्वारा ₹25,000 का आंशिक भुगतान किया गया।
वहीं संतोष कुमार (भवन संख्या E-2179/s-2) ने आपत्ति दर्ज कर निस्तारण उपरांत भुगतान का आश्वासन दिया, और एमएस सेलिब्रिटी प्राकृतिक सौंदर्य (भवन संख्या E-3064a/s) द्वारा आपत्ति दर्ज कर निस्तारण उपरांत पूर्ण भुगतान करने की सहमति दी गई।
*अध्यक्षता एवं टीम*
इस अभियान की अध्यक्षता जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी ने की। कार्यवाही कर अधीक्षक श्री ओम प्रकाश सोनी के निर्देशन एवं राजस्व निरीक्षक श्री शुभम यादव की उपस्थिति में संपादित की गई।
*नगर निगम लखनऊ की प्रतिबद्धता*
नगर निगम लखनऊ द्वारा ऐसे बकायेदारों के विरुद्ध आगे भी नियमित रूप से कठोर कार्यवाही जारी रखी जाएगी, ताकि कर वसूली को सुनिश्चित करते हुए नगर विकास कार्यों के लिए आवश्यक राजस्व प्राप्त हो सके