ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
लखनऊ तेलीबाग के ऐतिहासिक विनायकी तालाब,तेलीबाग स्थित पार्क में शुक्रवार से पर्वतीय रामलीला समिति तेलीबाग द्वारा सात दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि सुषमा खर्कवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बिशन दत्त जोशी अध्यक्ष पर्वतीय रामलीला समिति तेलीबाग ने बताया कि समिति द्वारा विगत 40 वर्षों से रामलीला का मंचन किया जा रहा है। रामलीला का मंचन पर्वतीय रामलीला समिति तेलीबाग द्वारा किया जाता है।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जोश और हर्षोल्लास से मनाया जाएगा,
लखनऊ की मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने सरकार द्वारा समिति को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया,जिससे पर्वतीय समाज अपनी संस्कृति को संजोए रख सके। कार्यक्रम में विधायक सरोजनी नगर के प्रतिनिधि एवं पार्षद खरिका वार्ड संख्या प्रथम के.एन सिंह , पार्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चन्द्र जोशी जी,भाजपा के सरोजनीनागर विधानसभा के सोशल मीडिया संयोजक मोहन चंद्र भटट सहित हजारों की संख्या में भक्त जन शामिल हुए।
रामलीला मे पात्रों ने गणेश वन्दना के साथ शुरुआत की,
प्रथम दिन की रामलीला राम जन्म के साथ सुरु हुई तत्पश्चात विश्वामित्र – दशरथ संवाद,तड़का वध, अहिल्या तारण, श्रीराम-सीता बाटिका प्रसंग का मंचन किया गया,जिसे देख कर भक्त, भाव विभोर हो गए।
राम- ममता फुलारा, लक्ष्मण- सौम्य फुलारा, सीता-मोनिका महरा, दशरथ- खींमानन्द फुलारा, कौशल्या- दक्षिता बिष्ट, केकई- सिमरन रावत, सुमित्रा- आदरीका बोरा, सुमंत- राहुल-फत्याल, ताड़का- राहुल, मारीच- तेज प्रकाश जोशी, अहिल्या- हिताश्री सिंह, जनक- हिमांशु फुलारा, गौरी- परी बिष्ट, ऋषि वशिष्ठ- नविन बहुगुणा, ऋषि विश्वामित्रा- वासुदेव पाण्डेय