ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी
आज दिनांक 27/09/2025 को स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र लखनऊ एवं नगर निगम लखनऊ, जोन 3 अलीगंज वार्ड ने संयुक्त रूप से पुरनिया चौराहा अलीगंज से केंद्रीय भवन सेक्टर- H तक सफाई अभियान चलाया।
इस अभियान में नगर निगम की ओर से जोनल अधिकारी श्री. अमरजीत यादव एवं श्रीमती संचिता मिश्रा SFI ने अगुवाई की। भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण की ओर से श्री भृगुशंकर निदेशक एवं मनोज कुमार शुक्ला वरिष्ठ भूवैज्ञानिक के नेतृत्व में अधिकारीयों और कर्मचारियों ने श्रमदान किया।
सफाई अभियान के दौरान पुरनिया चौराहा अलीगंज से केंद्रीय भवन सेक्टर- H तक के क्षेत्र को साफ-सुथरा किया गया। इस अभियान का उद्देश्य क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाना था, ताकि नागरिकों को बेहतर जीवनशैली मिल सके।
सफाई अभियान का समापन श्रमदान स्वच्छता सपथ के साथ हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली और क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प लिया।
*नगर आयुक्त महोदय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में इस संयुक्त सफाई अभियान के माध्यम से नगर निगम लखनऊ और भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण उत्तरी क्षेत्र लखनऊ ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि लखनऊ शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।*