जन-समस्याओं से आगे, जन-स्वास्थ्य तक – सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की अनूठी पहल

Spread the love

आपका विधायक – आपके द्वार’ शिविर में मिल रहीं निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ, सैकड़ों को मिला लाभ

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी विधानसभा क्षेत्र के विकास के साथ-साथ जन-स्वास्थ्य को लेकर भी समान रूप से संवेदनशील रहते हैं। डॉ. सिंह द्वारा आयोजित “आपका विधायक – आपके द्वार” साप्ताहिक जन संवाद शिविर न केवल जन समस्याओं के समाधान का माध्यम बन रहे हैं, बल्कि निःशुल्क चिकित्सा शिविरों के आयोजन के जरिए आमजन के स्वास्थ्य संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

पिछले चार सप्ताहों में सरोजनीनगर क्षेत्रवासियों के लिए विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सकीय संस्थानों के सहयोग से चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। इनमें अपोलो हॉस्पिटल, टी.एस. मिश्रा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, के.के. हॉस्पिटल तथा सन आई हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी से 300 से अधिक क्षेत्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 200 से अधिक लाभार्थियों को चश्में प्रदान किए गए।

इससे पूर्व भी चेतना डेंटल क्लीनिक एवं एस.के.डी. एकेडमी के सहयोग से दंत और सामान्य स्वास्थ्य शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो चुके हैं। विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने इन शिविरों में सहयोग देने वाले सभी चिकित्सकीय संस्थानों, चिकित्सकों एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि, “स्वस्थ समाज ही समृद्ध समाज का आधार है। मेरा संकल्प है कि सरोजनीनगर के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएँ सहज और निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँ। आने वाले समय में और भी अधिक स्वास्थ्य संस्थानों को इस अभियान से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।” इस प्रकार सरोजनीनगर क्षेत्र में डॉ. सिंह का यह सतत अभियान राजनीतिक सेवा से आगे बढ़कर ‘जन स्वास्थ्य सेवा’ का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *