लखनऊउपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 157वीं जयंती के अवसर पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी और लखनऊ के जनप्रतिनिधियों के साथ हजरत जीपीओ पार्क में स्थित गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्पांजलि अर्पित करके नमन किया। इसके उपरांत बैठकर गांधी जी के प्रिय भजनों को सुना।
इस दौरान राज्यसभा सांसद बृजलाल, पूर्व मंत्री एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह, एमएलसी मुकेश शर्मा, महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक डॉ नीरज बोरा, एमएलसी अवनीश सिंह, लालजी निर्मल अमरेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और सभी ने गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री हजरतगंज स्थित गांधी आश्रम पहुंचे और वहां बापू की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और चरखा चला कर सूट काता। प्रधानमंत्री मोदी जी के विकसित भारत अभियान के तहत “स्वदेशी” के संकल्प को मजबूत करने और खादी ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए गांधी आश्रम से खादी वस्त्र भी खरीदे।

बृजेश पाठक ने कहा कि “महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मैं प्रदेश की जनता की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी स्मृतियों को नमन करता हूं। बापू ने देश की आजादी की लड़ाई के लिए संघर्ष किया आज भी उनके विचार प्रासंगिक हैं और दुनिया उनकी अहिंसा के विचार का अनुपालन करते हुए भारतवर्ष को जिस ऊंचाइयों पर पहुंचने का सपना देखा था स्वदेशी आंदोलन के माध्यम से आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी उसे को आगे बढ़ने का कार्य कर रहे हैं। बापू के विचारों के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी जी स्वछता आंदोलन और स्वदेशी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे हैं। बापूजी के विचारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के आवाहन पर स्वदेशी मूवमेंट को आगे बढ़ाएं। पूज्य महात्मा गांधी जी की जयंती के अवसर पर पूरे देशवासियो से अपील करता हूं कि स्वदेशी ही खरीदे और स्वदेशी ही बेचे।
भारत में निर्मित उत्पादों के प्रति हम सभी की गहरी आस्था है और सभी का मानना है कि स्वदेशी आंदोलन के माध्यम से भारत विकसित भारत के अपने संकल्प को पूरा करेगा।”

इसके बाद बृजेश पाठक जनप्रतिनिधियों के साथ शास्त्री भवन, एनेक्सी पहुंचे जहां लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके स्मरण किया।

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि आनंद द्विवेदी ने कैसरबाग महानगर पार्टी कार्यालय पर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के चित्रो पर माल्यार्पण करके पुष्पांजलि अर्पित की।
आनंद द्विवेदी ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। सत्य और अहिंसा का मार्ग श्रद्धेय बापू ने भारतवर्ष को दिखाया आज सारी दुनिया उसका अनुसरण कर रही है। लखनऊ महानगर के विभिन्न वार्डों में आज गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं और स्वच्छता अभियान चलाया गया। सभी से अपील करता हूं कि खादी वस्त्रो का प्रयोग करें जिससे गरीबों, वंचितों व मजदूरों को रोजगार मिलेगा और प्रत्येक भारतवासी में भारतीयता की भावना जागृत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *