केजीएमयू में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय का इंडक्शन समारोह संपन्न

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) के पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में शैक्षिक सत्र 2025 के अंतर्गत इंडक्शन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लगभग 600 नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल शामिल हुईं। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पैरामेडिकल क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है। मरीज की देखभाल, जांच और उपचार की प्रक्रिया में पैरामेडिकल स्टाफ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने छात्रों को परिश्रम, अनुशासन और सेवा-भाव से पढ़ाई करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित केजीएमयू की कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने नवप्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया और उन्हें चिकित्सा शिक्षा में गुणवत्ता व संवेदनशीलता बनाए रखने का संदेश दिया। साथ ही डीन पैरामेडिकल प्रो. के.के. सिंह, सहायक डीन प्रो. अनित परिहार, डेंटल विभाग से प्रो. एस.के. भास्कर, श्री विकास मिश्रा जी सहित विभिन्न विभागाध्यक्ष और फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।

समारोह में छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षा की नई यात्रा शुरू करने पर हर्ष व्यक्त किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *