यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
 सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय शिवगढ़ रायबरेली  की छात्रा शांभवी श्रीवास्तव को स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम में  मिला प्रथम पुरस्कार छात्रा द्वारा अथक प्रयास कर पाठय सहगामी क्रिया में भाग लेकर अंतर सदनीय प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
 इस अवसर पर हमारी टीम ने छात्रा से जब बात की तो छात्रा ने इसका पूरा श्रेय अपने विद्यालय के शिक्षकों एवं अपने प्राचार्य श्री समसुद्दीन जी द्वारा किए गए उत्साह वर्धन का उल्लेख किया। तथा अपने पारिवारिक पृष्ठभूमि का भी उल्लेख करते हुए यह बताया कि इस प्रकार की क्रियाकलापों में भाग लेने हेतु परिवार से भी उन्हें सदैव प्रेरित किया जाता रहा है। शांभवी श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी दादी श्रीमती मीरा श्रीवास्तव जो की बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद से सेवानिवृत हुई है मेरे सर्वांगणीय विकास में विशेष योगदान प्रदान करती हैं। तथा सदैव मेरा मार्गदर्शन करती रहती हैं एवं मेरी माता जी श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं मेरे पूज्य पिता श्री इंजीनियर संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा हम लोगों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देती हैं। जिसके कारण परमपिता परमेश्वर की विशेष अनुकंपा से मुझे नित नई सफलता प्राप्त होती रहती है। मैं आपके चैनल को भी बहुत-बहुत धन्यवाद व्यापित करती हूं।