प्रदेश जनहित खबर यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
आज इंडस्ट्रियल इंटर कॉलेज में प्रबंध समिति के  महान समाजसेवी पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय आर के टंडन जी कीजन्म शताब्दी मनाई गई। आप प्रबंध समिति के पूर्व उपाध्यक्ष के के बी इंटर कॉलेज , भट्ठा संघ के सदस्य,लखनऊ व्यापार मंडल के सक्रिय पदाधिकारी और विशेष रूप से लायंस क्लब के संस्थापक सदस्य भी थे। मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब इंटरनेशनल मंडल 321 बी 1 के मंडलाधीश पूर्व आईएएस  डॉ रामचंद्र मिश्रा जी और प्रबंधक श्री जे के चोपड़ा जी ने स्वर्गीय टंडन जी की याद में एक पलाश का पौधारोपण भी किया। स्वर्गीय टंडन जी की माता स्वर्गीय रम्पी बीवी ने अपने पति स्वर्गीय बेनी माधव टंडन जी के स्मृति में विद्यालय में रसायन विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का निर्माण कराया था। मुख्य अतिथि जी ने पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति प्रेम पर बच्चों के बीच आशीर्वाद वचन देते हुए बहुमुल्य विचार रखें। आज  कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला गवर्नर लायन मनोज रुहेला, श्री एस के मुखर्जी, श्री विनीत श्रीवास्तव, श्री वी के शुक्ल, टंडन जी के परिवार से श्री मानिक चंद टंडन, श्री आशीष कुमार टंडन श्री राजेश टंडन श्री रचित टंडन,  विद्यालय से  श्री बृजेश बरनवाल, श्री रामजीलाल चौधरी श्रीमती अनुपमा सिंह श्रीमती विनीता त्रिपाठी श्रीमती तारा देवी वर्मा एवं  समस्त शिक्षक गण कर्मचारी गण एवं छात्रगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन पूर्व जिला गवर्नर मनोज रुहेला और शिक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्ल द्वारा किया गया। बच्चों द्वारा प्रकृति संरक्षण पर एक अच्छा गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा सभी कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को टिफिन वितरित किया गया और मुख्य अतिथि एवं अन्य सदस्य गण द्वारा बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कृत भी किया गया। लायंस क्लब  अवध ,विद्यालय परिवार एवं प्रबंध समिति स्वर्गीय आरके टंडन जी को पुष्पांजलि और श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन करती हैं वृक्ष धरा के भूषण
 करते दूर प्रदूषण