ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश गुरुसेवक को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। विदित हो कि गुरुसेवक दो कैब चालकों की हत्या और लूट में वांछित था। चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने के बाद जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया. इस मामले में पहले दो अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। कैब चालक योगेश पाल की हत्या कर लूट करने वाला एक लाख का इनामी बदमाश गुरुसेवक पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया. आरोपी ने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर एक सप्ताह में दो कैब चालक की हत्या की थी. पुलिस ने कैब चालक की हत्या में शामिल दो आरोपियों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया था. जबिक पुलिस गुरुसेवक की तलाश में थी, जिसे मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया