डॉ. राजेश्वर सिंह की जनसेवा पहल बनी जनविश्वास का आधार

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

समाधान की संस्कृति और सेवा का संकल्प: हर रविवार जनता के नाम”

लखनऊ जनता की समस्याओं को सरकार तक नहीं, सरकार को जनता तक ले जाने की अनूठी सोच को साकार कर रहे हैं सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह। इसी क्रम में रविवार को ग्राम पंचायत पिपरसंड के मजरा रानीपुर में 140वां ‘आपका विधायक – आपके द्वार’ जनसुनवाई शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर केवल समस्याएं सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाधान की संस्कृति का जीवंत उदाहरण है।

*समस्याओं से समाधान तक – भरोसे की सीढ़ी :*
जनसुनवाई शिविर के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा किसान सम्मान निधि से जुड़ी 29 समस्याओं और सुझावों को साझा किया। हर प्रश्न को गम्भीरता से सुनते हुए डॉ. सिंह की टीम ने समाधान का भरोसा दिलाया और संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के आवश्यक निर्देश भी दिए। अब तक इस अभियान के अंतर्गत 8000 से अधिक समस्याओं के समाधान का सार्थक प्रयास किया जा चुका है।

*प्रतिभा को सम्मान – भविष्य को प्रोत्साहन :*
कार्यक्रम के दौरान गाँव की शान पहल के अंतर्गत हाईस्कूल परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 4 मेधावियों जीतू (72%), पायल सिंह (68%), आकांक्षा (65%) एवं मीनाक्षी (64%) को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान केवल पुरस्कार नहीं, युवाओं के भीतर आत्मविश्वास की लौ प्रज्वलित करने का प्रयास है। अब तक 700 से अधिक मेधावी छात्रों को साइकिलें प्रदान की जा चुकी हैं, ताकि वे अपने भविष्य की यात्रा में कोई दूरी महसूस न करें।

*युवाओं के लिए मिशन मोड पर कार्य – 152 वां बॉयज यूथ क्लब गठित :*
डॉ. राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में सरोजनीनगर क्षेत्र में यूथ क्लबों की श्रृंखला एक आंदोलन का रूप ले चुकी है। युवाओं को स्वस्थ, सशक्त और सामर्थ्यवान बनाने के उद्देश्य से 152वें बॉयज यूथ क्लब की स्थापना की गई। अब तक क्षेत्र में कुल 240 यूथ क्लब सक्रिय रूप से कार्यरत हैं। प्रत्येक यूथ क्लब को इंडोर और आउटडोर खेलों की किट जैसे कैरम, वॉलीबॉल, क्रिकेट, फुटबॉल आदि प्रदान की जाती है, ताकि वे खेल के माध्यम से फिटनेस, अनुशासन और टीम भावना का विकास कर सकें।

*सम्मान की संस्कृति और सामुदायिक सेवा का संगम :*
शिविर के दौरान गाँव एवं समाज की तरक्की में विशेष योगदान देने वाले शिव शंकर सिंह चौहान ‘चच्चू’ , ग्राम प्रधान राम नरेश पाल, मंडल अध्यक्ष शिव बक्श सिंह, बूथ अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, मंडल मंत्री राम बाबू , सेक्टर संयोजक दुर्गेश सिंह, चांदनी रावत, रेखा राजपूत, रूपरानी, आशा देवी, ममता, गुड़िया एवं अन्य क्षेत्रवासियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिससे सामाजिक सम्मान और परस्पर सहयोग की भावना को बल मिला। कार्यक्रम में ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से आए हुए सभी ग्रामवासियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन भी उपलब्ध कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *