ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया।
डॉ. राजेश्वर सिंह ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (Twitter) के माध्यम से अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि –
“परम श्रद्धेय योगी आदित्यनाथ जी के कर्मयोगी व्यक्तित्व, दूरदर्शी नेतृत्व और लोकहितकारी नीतियों ने उत्तर प्रदेश को सुशासन, समृद्धि, सुरक्षा और संवेदनशील प्रशासन के पथ पर अग्रणी राज्य बना दिया है। आपके नेतृत्व में प्रदेश ने विश्वास, पारदर्शिता और आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा गढ़ी है।”
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन और आशीर्वचन से सरोजनीनगर परिवार निरंतर प्रेरित और अनुग्रहीत है।