ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर शनिवार को नगर निगम लखनऊ द्वारा शहर में प्लास्टिक, पॉलीथिन और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। यह अभियान नगर निगम के विभिन्न जोनों में एक साथ संचालित किया गया, जिसके तहत अवैध अतिक्रमण और स्वच्छता नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान जोन-1 के लालबाग क्षेत्र में दुकानदारों द्वारा फैलाई जा रही प्लास्टिक गंदगी और अतिक्रमण की शिकायतों पर नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर कुल 69,000 रुपये का चालान दुकानदारों से वसूला गया। इस कार्रवाई के दौरान जोनल अधिकारी श्री ओ.पी. सिंह, जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री कुलदीपक, एसएफआई श्री सुनील वर्मा, 296 टीम और सफाई कर्मी मौजूद रहे। नगर निगम अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे से प्लास्टिक का उपयोग बंद न करने और सफाई व्यवस्था का पालन न करने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उधर, जोन-6 में भी स्वच्छता और प्लास्टिक मुक्त शहर अभियान के तहत बालागंज चौराहे के आसपास विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया और उनसे पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहयोग करने की अपील की। कार्रवाई के दौरान गंदगी फैलाने पर 1800 रुपये तथा पॉलीथिन के उपयोग पर 13,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण टीम में जोनल सेनेटरी अधिकारी श्री राजेश कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक विशुद्धानंद त्रिपाठी, श्री राम जीत पाण्डेय, श्री राम चन्द्र यादव एवं सफाई सुपरवाइजर शामिल रहे।
नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने कहा कि शहर को साफ-सुथरा और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम निरंतर अभियान चलाता रहेगा। उन्होंने दोहराया कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का उपयोग पर्यावरण के लिए घातक है और इन्हें रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे पुन: उपयोग में आने वाले बैग और स्वच्छता को प्राथमिकता दें, ताकि शहर सुंदर और स्वस्थ बना रहे।