वीरांगना ऊदा देवी पासी की इक्कीस फीट ऊंची प्रतिमा के अनावरण से पहले नगर आयुक्त ने किया स्थल का निरीक्षण

Spread the love

ब्राम्ह अनुभूति अखबार यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

सोलह नवंबर को माननीय रक्षा मंत्री जी और माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे प्रतिमा का अनावरण

लखनऊ: देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपने बलिदान से इतिहास में अमर हुई वीरांगना ऊदा देवी पासी की स्मृति में इब्राहिमपुर द्वितीय वार्ड क्षेत्र के सेक्टर 19 पासी चौराहा, वृंदावन कॉलोनी पीपरीखेड़ा के समीप उनकी 21 फीट ऊंची भव्य प्रतिमा स्थापित की जा रही है। इस प्रतिमा का अनावरण आगामी 16 नवंबर को देश के माननीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी, तथा प्रदेश के माननीय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

अनावरण समारोह को ध्यान में रखते हुए नगर निगम और अन्य विभागों द्वारा स्थल पर तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने प्रतिमा स्थल और आसपास के क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिमा स्थल, मार्ग, पार्क, प्रवेश द्वार और आस-पास की व्यवस्थाओं की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान माननीय सदस्य विधान परिषद आदरणीय श्री रामचंद्र सिंह प्रधान जी, माननीय सदस्य विधान परिषद आदरणीय श्री मुकेश शर्मा जी, एडीएम सिटी श्री महेंद्र पाल सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोन-8 के जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह, नगर निगम के जोनल अधिकारीगण तथा आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता मौजूद रहे।

*निरीक्षण के दौरान दिए गए प्रमुख निर्देश*

नगर आयुक्त महोदय ने आवास विकास विभाग के अधिशासी अभियंता को क्षेत्र में आने वाली सड़कों की मरम्मत और समतलीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिथियों, आगंतुकों और स्थानीय नागरिकों के लिए मार्ग पूरी तरह सुगम और व्यवस्थित होना चाहिए।

इसके साथ ही पार्क की परिधि दीवार की रंगाई-पुताई को प्राथमिकता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए गए, ताकि आयोजन स्थल आकर्षक और स्वच्छ दिखाई दे।

नगर आयुक्त ने मुख्य अभियंता (आरआर) को निर्देश दिया कि क्षेत्र में बिजली पोलों पर अवैध रूप से लटके और उलझे तारों को तत्काल हटाया जाए, जिससे सुरक्षा सुनिश्चित हो सके और कार्यक्रम स्थल की सुंदरता भी बनी रहे।

उन्होंने सभी विभागों को समन्वय एवं समयबद्ध कार्यप्रणाली के साथ तैयारी पूरी करने को कहा, ताकि प्रतिमा अनावरण समारोह गरिमामय और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *