सआदतगंज में पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का महापौर ने किया शुभारंभ

Spread the love

प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ रायबरेली

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

– लखनऊ को स्वच्छ और आधुनिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम

लखनऊ: सआदतगंज क्षेत्र में गुरुवार को आधुनिक पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया गया। इस नए स्टेशन का शुभारंभ लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी ने किया। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि और नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे। इनमें पश्चिम विधानसभा के उपविजेता श्री अंजनी श्रीवास्तव जी, पार्षद दल के उप नेता श्री सुशील तिवारी ‘पम्मी’ जी, पार्षद श्री शिव कुमार यादव ‘गुड्डू’ जी, पार्षद श्री अनूप कमल सक्सेना जी, भाजपा नेता श्री पुरुषोत्तम पुरी जी, नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार, लखनऊ स्वच्छता अभियान के प्रोजेक्ट हेड श्री अभय रंजन और श्री एस.के. वर्मा शामिल थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा, “लखनऊ को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक शहर बनाने के लिए नगर निगम लगातार प्रयासरत है। पोर्टेबल कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का निर्माण कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुदृढ़ करेगा और शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने में बड़ी भूमिका निभाएगा।”

लखनऊ नगर निगम द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप पी पी पी मॉडल के तहत शहर के पाँच जोनों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है। इन सेवाओं में घर-घर कचरा संग्रह, सेकेंडरी कलेक्शन, परिवहन, सड़कों और गलियों की सफाई, नालों की सफाई और सिल्ट परिवहन शामिल है। साथ ही पी सी टी एस और एफ सी टी एस का निर्माण व संचालन भी इसी परियोजना का हिस्सा है। नगर निगम की योजना के अनुसार शहर में कुल 32 कम्पैक्टर ट्रांसफर स्टेशन बनाए जाने हैं, जिनमें से 13 अब तक बनकर तैयार हो चुके हैं। सआदतगंज में शुरू हुआ यह नया स्टेशन जोन-6 के लिए एक और महत्वपूर्ण सुविधा के तौर पर जुड़ गया है।

इस नए पी सी टी एस स्टेशन में कुल दो पोर्टेबल कम्पैक्टर लगाए गए हैं—एक गीले कचरे के लिए और दूसरा सूखे कचरे के लिए। दोनों कम्पैक्टर 20 घन मीटर की क्षमता वाले हैं, जिनका निर्माण प्रतिष्ठित कंपनी Hyva द्वारा किया गया है। प्रत्येक कम्पैक्टर की कचरा वहन क्षमता 15–16 मीट्रिक टन है। इसके अलावा एक हुक लोडर वाहन भी तैनात किया गया है, जिसकी कंपनी Bharat Benz है और इसकी क्षमता 35 जीवीडब्ल्यू है। यह वाहन कम्पैक्टरों को सुरक्षित तरीके से उठाने और परिवहन करने में उपयोग किया जाएगा।

PCTS/FCTS के निर्माण का मुख्य उद्देश्य शहर में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को अधिक व्यवस्थित और आधुनिक बनाना है। इससे खुले में कचरा फेंकने की समस्या समाप्त होगी, कचरे का बिखराव रुकेगा और पशुओं को कचरे में घुसने से रोका जा सकेगा। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्र और परिवहन करने की व्यवस्था से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। बंद कंटेनरों में कचरा ढोए जाने से दुर्गंध और प्रदूषण में कमी आएगी।

स्वच्छ भारत मिशन और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियमों के तहत तैयार किए गए इन कम्पैक्टर स्टेशनों का उद्देश्य है कि शहरवासियों को 24×7 स्वच्छ, सुरक्षित और पर्यावरण अनुकूल वातावरण दिया जा सके। महापौर ने कहा कि ऐसे आधुनिक कदम लखनऊ को स्वच्छ, सुन्दर और हरित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *