यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंच थाना कोटरा के ग्राम धुरट निवासिनी कीर्ति पुत्री किशोरी शरण ने दिनांक 12 नबम्बर 2025 को कोतवाली में प्रार्थना पत्र देते हुए अपने पति राहुल पुत्र श्याम सुंदर शाक्य निवासी जुझारपुरा थाना कोंच पर मारपीट व प्रताड़ित किये जाने का व दो लाख रुपये मांग का आरोप लगाया था जिस पर पुलिस ने तत्काल ही संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी थी तभी पुलिस कार्यवाही की खबर जैसे ही ससुराल पक्ष के लोगों को मिली तो उन्होंने पति पत्नी को चार गणमान्य व्यक्तियों के समझाने पर आपसी सुलह के लिए राजी कर लिया जिसमें पति द्वारा पत्नी के साथ भविष्य में मारपीट नहीं की जाएगी और रिश्तों को निभाएंगे जिसमें कीर्ति अभी एक माह अपने पिता के पास रूककर एक माह बाद अपने पति राहुल के साथ ससुराल चली जायेगी सुलह समझौता करवाने में कृपाशंकर परशुराम वर्मा किशोरी राम कुमारी मौजूद रहे जिन्होंने कोतवाल अजित सिंह एस एस आई विमलेश सिंह महिला कांस्टेविल जानवी के समक्ष दोनों का समझौता कराया।