प्रदेश जनहित खबर पोर्टल यूट्यूब चैनल लखनऊ
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ। शहर में अवैध अतिक्रमण, यातायात बाधाओं और सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती अव्यवस्था पर सख्त रुख अपनाते हुए नगर निगम लखनऊ ने शनिवार को एक सघन, समन्वित और बहुस्तरीय अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के नेतृत्व में की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कर नागरिकों को सुगम, सुरक्षित और बाधारहित आवागमन उपलब्ध कराना था।
*जोन-4 में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई*
जोनल अधिकारी जोन-4 सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में गोमती नगर विस्तार स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय तथा श्री राम मनोहर लोहिया रेफरल अस्पताल के आसपास अतिक्रमण विरोधी अभियान संचालित किया गया। नगर निगम ईटीएफ एवं प्रवर्तन दल-296 की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से लगाई गई बाजार को तत्काल प्रभाव से हटाया।
कार्रवाई के दौरान कर अधीक्षक बनारसी दास सहित नगर निगम अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। टीम ने फुटपाथ, सड़क किनारे लगाए गए ठेले, खोमचे एवं अन्य अस्थायी ढांचों को हटवाया तथा भविष्य में अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी।
*भीकमपुर व गोमतीनगर क्षेत्र में जुर्माना*
इसी क्रम में जोन-4 के अंतर्गत भीकमपुर तथा गोमती नगर क्षेत्र में अतिक्रमण, गंदगी और प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। टीम ने अतिक्रमण व गंदगी के 06 चालान काटकर ₹4,100 का जुर्माना वसूला तथा प्रतिबंधित प्लास्टिक के एक मामले में ₹1,000 का दंड लगाया। इस कार्रवाई में सफाई एवं खाद्य निरीक्षक रश्मि शुक्ला, बालगोविंद तथा राकेश कुमार वर्मा उपस्थित रहे।
*जोन-5 में बड़े पैमाने पर हटाए गए अवैध ढांचे*
जोन-05 क्षेत्र में एयरपोर्ट रोड से अवध चौराहा तक फैले अस्थायी अतिक्रमण के खिलाफ प्रवर्तन दल ने अभियान चलाकर 08 ठेले, 04 गुमटी, 12 काउंटर हटाए। साथ ही 03 ठेले, 02 काउंटर और 01 गैस सिलेंडर जब्त किया गया। टीम ने गंदगी एवं पॉलीथीन के विरुद्ध ₹9,800 का शमन शुल्क भी वसूला। यह कार्रवाई जोनल अधिकारी जोन-5 श्री विनीत कुमार सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक श्री सभाजीत सिंह, सेनेटरी अधिकारी श्री सचिन सक्सेना, राजस्व निरीक्षक पीयूष तिवारी, श्रीमती रूचि यादव तथा प्रवर्तन दल 296 एवं पुलिस बल की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
*जोन-8 में वृहद अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई*
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जोन-8 में जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व में मेदांता से G–20 चौराहा होते हुए पासी चौराहा तक वृहद अभियान चलाया गया। टीम ने कई स्थानों से अवैध ठेले, खोमचे, काउंटर और बैठने की व्यवस्था हटाते हुए 03 काउंटर, 02 सिलेंडर, 03 लोहे की बेंच, 10 प्लास्टिक कुर्सियाँ और 10 प्लास्टिक स्टूल जब्त किए। अतिक्रमणकारियों को भविष्य में पुनः अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत भी दी गई।