यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ
लखनऊ: नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देश पर जोन-7 में प्रतिबन्धित पॉलीथीन, गंदगी फैलाने और अतिक्रमण के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी व्यापक अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई का उद्देश्य क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करना और लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। अभियान के दौरान नगर निगम की कई टीमें मौके पर मौजूद रहीं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की गई।
*16 नवंबर 2025 की कार्रवाई: देवा रोड कमता चौराहे से इंदिरा नहर तक अभियान*
रविवार को देवा रोड कमता चौराहे से इंदिरा नहर तक अभियान चलाया गया, जिसमें सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री बृजेश प्रजापति, श्री रूपेन्द्र भास्कर सहित 296 टीम सक्रिय रही। इस दौरान प्रतिबन्धित पॉलीथीन का उपयोग, गंदगी फैलाने और अतिक्रमण से संबंधित कई मामले सामने आए।
जुर्माने का विवरण इस प्रकार रहा—
– गंदगी फैलाने पर: ₹3,600
– प्रतिबन्धित पॉलीथीन/प्लास्टिक के उपयोग पर: ₹12,000
कुल जुर्माना: ₹15,600
अभियान के दौरान संबंधित व्यक्तियों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
*17 नवंबर 2025 की कार्रवाई: मटियारी चौराहे से टाटा टेल्को इंदिरा नहर मार्ग तक सख्त जांच*
सोमवार जोन-7 के मटियारी चौराहे से टाटा टेल्को इंदिरा नहर मुख्य मार्ग तक अभियान चलाया गया। इसमें जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद, कर अधीक्षक विनय कुमार, तथा सफाई एवं खाद्य निरीक्षक श्री बृजेश प्रजापति, श्री रूपेन्द्र भास्कर, श्रीमती संचिता मिश्रा सहित 296 टीम के सदस्य मौजूद रहे।
इस अभियान में सबसे अधिक जुर्माना प्रतिबन्धित पॉलीथीन के उपयोग पर लगाया गया—
– प्रतिबन्धित पॉलीथीन/प्लास्टिक के उपयोग पर: ₹35,000
– कुल जुर्माना: ₹35,000
*नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने दोनों दिन की कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा:*
“प्रतिबन्धित पॉलीथीन और गंदगी फैलाने जैसे कार्य न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुँचाते हैं, बल्कि शहर की स्वच्छता मिशन को भी प्रभावित करते हैं। नगर निगम सख्त कार्रवाई जारी रखेगा और नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। नागरिकों से अपील है कि स्वच्छता कार्यों में सहयोग दें और ऐसी गतिविधियों से दूर रहें।”