ग्रीन कॉरिडोर के पास रोड स्वीपिंग वाहन से हादसा, पांच वर्षीय बालक घायल; नगर आयुक्त ने दिए जांच के निर्देश

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी

लखनऊ: ज़ोन-06 के अंतर्गत ग्रीन कॉरिडोर के पास सोमवार दोपहर लगभग 2 बजे लखनऊ नगर निगम की कार्यदायी संस्था लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड की रोड स्वीपिंग मशीन की चपेट में आने से एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना घटित हो गई। इस हादसे में लगभग 5 वर्षीय बालक मोहम्मद हसनैन, पुत्र राजू अली, गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के तुरन्त बाद नगर निगम एवं लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड की टीम ने बच्चे को नजदीकी अस्पताल पहुँचाकर उसका इलाज प्रारंभ करा दिया। संस्था की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बच्चे के उपचार में होने वाला संपूर्ण खर्च उनकी ओर से वहन किया जाएगा ताकि परिवार पर किसी प्रकार का आर्थिक बोझ न पड़े। संस्था की टीम लगातार अस्पताल प्रशासन और परिजनों के संपर्क में है तथा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।

लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड ने घटना की आंतरिक जांच भी शुरू कर दी है। टीम का कहना है कि हादसे के कारणों का पता लगाकर इस प्रकार की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएंगे।

इस बीच नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा, “यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है। घायल बच्चे का समुचित इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं स्वयं उपचार की निगरानी कर रहा हूँ और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों, इसके लिए सुरक्षा मानकों को और सख्त किया जाएगा।”

नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि रोड स्वीपिंग मशीनों के संचालन में अतिरिक्त सावधानी बरती जाए। नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि सड़क सफाई के दौरान मशीनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल नगर निगम को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *