यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
आगामी 23 नंबवर को उरई मेडिकल कॉलेज के राजकीय आडिटोरियम सभागार में एक विशेष सांस्कृतिक एवं मीडिया आयोजन रग रग बुंदेली उभरता बुंदेलखंड का आयोजन किया जा रहा है जिसके आयोजक ओंकार सिंह विक्की भैया बराबर पूरे समय इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे है और उन्होंने इस कार्यक्रम के बाबत कोंच तहसील का दौरा किया और उन्होंने कई लोगों से इस कार्यक्रम में आमंत्रित कर इसे सफल बनाने की अपील की है उन्होंने बताया है कि वैसे बुंदेलखंड में प्रतिभा ओं की कोई कमी नहीं है कमी है अवसर दिशा मंच की यह रग रग बुन्देली उसी कमी को पूरा करने की शुरुआत है ताकि यहां का नौजवान अपनी पहचान खुद बना सके यह कार्यक्रम युवाओं को कला मीडिया और उद्योग जगत से जोड़ते हुये उन्हें स्थानीय से राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ाने का मौका देने वाला कार्यक्रम है इसी को लेकर जोर दार तैयारी की जा रही है इस प्रोग्राम में कोई कमी न रहे इससे पूर्व सारी व्यवस्था पूर्ण की जा रही है इस अवसर पर अनिल कुदारी रोहित राठौर सहित तमाम कार्यक्रम से जुड़े लोग मौजूद थे