यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश
सह संपादक कपिल गुप्ता
कोंच जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी में उस समय एक दर्दनाक घटना देखने को मिली है एक महिला ने अपने घर में आग लगाकर अपनी और अपनी बेटियों को आत्म हत्या कर ली है इस घटना से गांव में कोहराम मच गया मिली जान कारी में घनश्याम अहिरवार अपने परिवार के साथ गांव में रहते है उनके तीन लड़के है जिनमें देवेंद्र कुमार पवन कुमार और जितेंद्र कुमार है बड़े लड़के की शादी हो चुकी है और दो लड़के जिनमें पवन की भी शादी हो चुकी है और अब जितेंद्र की आज शादी थी और मंडप को लेकर तैयारी चल रही थी दो भाई पवन कुमार और जितेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर पद पर कार्यरत है आज घर में शादी को लेकर खुशनुमा माहौल था घर के लोग शादी में सब्जी लेने के लिये गए थे तभी सुबह के समय देवेंद्र की पत्नी आरती ने अपने कमरे में जाकर अपनी बेटी पीहु उम्र छह साल और छोटी बेटी सृष्टि ढाई साल के साथ लेकर अपने शरीर में डीजल झिड़क कर आग लगाली जब लोगो ने आग लगाने की कमरे में जाकर देखा तो सभी तीनों लोग आग से काफी जल चुके थे आनन फानन में गांव के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन अस्पताल में आकर दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और छोटी लड़की श्रृष्टि को झांसी के लिए रिफर कर दिया झांसी के पूर्व ही उसकी मौत हो गई इस तीन लोगों की एक साथ हुई दर्दनाक मौत को लेकर गांव में मातम पसर गया बताया गया है कि मृतिका आरती के देवर जो सब इंस्पेक्टर है उनकी आज शादी है और मंडप है और खाना भी था और उसी को लेकर तैयारी की जा रही थी कि यह सुबह के समय यह घटना घट गई ओर खुशियां मातम में पसर गई इस घटना को लेकर गांव में भी भारी शोक देखा गया है बताया गया है कि यह घटना ग्रह कलह के चलते होना बताई गई है इस घटना को लेकर प्रभारी तहसीलदार जितेंद्र सिंह सीओ परमेश्वर प्रसाद कोतवाल अजीत सिंह सुरई चौकी के प्रभारी सत्यपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया है