अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, कई क्षेत्रों में सड़कें और फुटपाथ हुए मुक्त – गुमटी, ठेला, काउंटर और अन्य सामग्री जब्त

Spread the love

यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

संपादक प्रवीण सैनी लखनऊ

लखनऊ: लखनऊ नगर निगम ने शहर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण, यातायात अवरोध और सार्वजनिक स्थानों पर अराजकता की स्थिति को देखते हुए बुधवार को बड़े स्तर पर अभियान चलाया। यह कार्रवाई माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल के निर्देश और नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के आदेश पर की गई। अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रमुख सड़कों, चौराहों, अस्पतालों के आसपास के क्षेत्रों और फुटपाथों को अवैध कब्जों से मुक्त कराना था, ताकि नागरिकों को सुगम और सुरक्षित आवाजाही मिल सके।

*जोन–4 : प्रमुख सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण, दो ट्रक सामान जब्त*

जोन–4 में जोनल अधिकारी सुश्री शिल्पा कुमारी के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। यह अभियान विशेष रूप से आई.जी.पी. रोड, लोहिया अस्पताल गेट संख्या 8, मिठाईवाला चौराहा और मैक्स अस्पताल गेट संख्या 3 के आसपास केंद्रित रहा।

अभियान के दौरान कई दुकानदारों की ओर से फुटपाथ और सड़क के किनारे लगाए गए ठेले–खोमचे, गुमटियाँ और अन्य अस्थायी ढांचे हटाए गए। प्रवर्तन दल–296 तथा कर अधीक्षक बनारसी दास की निगरानी में की गई इस कार्रवाई में लगभग 2 ट्रक लावारिस रूप से पड़ी गुमटी/ठेला सामग्री जब्त की गई। अभियान के उपरांत इन क्षेत्रों में अवरुद्ध यातायात को सुचारू रूप से संचालित कराया गया।

*जोन–7 : पॉलिटेक्निक और शालीमार चौराहे के आसपास कार्रवाई, कई ठेले–गुमटी हटाए गए*

नगर आयुक्त महोदय के निर्देशों के अनुपालन में जोनल अधिकारी श्री रामेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में जोन–7 में अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। यह अभियान मुख्य रूप से पॉलिटेक्निक चौराहा, शालीमार चौराहा और आसपास की सड़कों पर केंद्रित रहा।

अभियान के दौरान नालियों, सड़कों की दोनों पट्टियों और फुटपाथों पर किए गए अस्थायी कब्जों को हटाया गया। टीम ने मौके से 1 मेज, 2 स्टूल, 2 कैरेट को जब्त किया तथा 2 काउंटर, 4 ठेले और 2 गुमटी को हटाया गया। कार्रवाई कर अधीक्षक श्री विनय मौर्या तथा प्रवर्तन दल–296 की उपस्थिति में संपादित की गई।

*जोन–8 : आशियाना से खजाना चौराहे तक विशेष अभियान, भारी मात्रा में सामान ज़ब्त*

शहर में अवैध अस्थायी अतिक्रमण, होल्डिंग, बैनर और पोस्टरों के विरुद्ध उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जोन–8 में भी बड़ा अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी श्री विकास सिंह के नेतृत्व तथा प्रवर्तन टीम–296 की उपस्थिति में आशियाना चौराहा से खजाना चौराहा तक दोनों पट्टियों पर अवैध रूप से लगे ठेले–खोमचे पूरी तरह हटवा दिए गए।

अभियान के दौरान टीम ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री जब्त की, जिसमे कम्बल, खोल, 01 काउंटर, 05 गैस सिलेंडर, 03 लोहे की बेंच, 05 प्लास्टिक कुर्सियाँ, 01 इलेक्ट्रॉनिक काटा, 01 स्टैंडिंग बोर्ड शामिल थे। साथ ही व्यापारियों और राहगीरों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में इन स्थानों पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

*नगर निगम का संदेश : अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं, अभियान जारी रहेगा*

नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि अवैध अतिक्रमण शहर की सुंदरता, स्वच्छता और यातायात व्यवस्था पर गंभीर प्रभाव डालता है। इसलिए इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेंगे। निगम ने नागरिकों और व्यापारियों से सहयोग की अपील की है, ताकि लखनऊ को सुरक्षित, स्वच्छ और व्यवस्थित महानगर के रूप में विकसित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *