जाको राखे साइयां मार सके न कोय,रामगंगा नदी में डूबा गन्ने से भरा ट्रक,चालक ने मौत को दी मात,बताई पूरी घटना यूपी लाइव न्यूज 24 उत्तर प्रदेश

Spread the love

सह संपादक कपिल गुप्ता

शाहजहांपुर।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के अल्हागंज थाना क्षेत्र में हुल्लापुर गांव के आगे मंगलवार रात लगभग 11 बजे पुल की रेलिंग तोड़कर गन्ने भरा ट्रक नीचे रामगंगा नदी में गिर गया और ट्रक नदी में डूब भी गया।राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।देर रात तक रामगंगा के गहरे पानी में वाहन की तलाश जारी रही,लेकिन पता नहीं चला।बुधवार सुबह ट्रक चालक मौके पर पहुंचा। उसने पूरा घटनाक्रम बताया तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। ट्रक की तलाश में गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। हालांकि सुबह 11 बजे तक ट्रक का पता नहीं चल पाया था।

मंगलवार रात राहगीरों ने रामगंगा पुल की लगभग दस मीटर रेलिंग टूटी देखकर किसी वाहन के गिरने का अंदाजा लगाया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की तलाश शुरू की। टूटी रेलिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी बड़े वाहन से रेलिंग टूटी है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से वाहन ढूंढ़ने का प्रयास किया,लेकिन गहराई अधिक होने के कारण कुछ पता नहीं चला। नदी का बहाव भी काफी तेज है। सूचना पर सीओ जलालाबाद अजय राय और नायब तहसीलदार रोहित कटियार रात में ही मौके पर पहुंचे थे।

अल्हागंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश राजपूत ने बताया कि गोताखोरों को सूचना दी गई। गोताखोरों के साथ बुधवार सुबह फिर तलाश शुरू कराई गई। इस बीच ट्रक चालक राजपाल मौके पर पहुंच गया। उसने ट्रक के बारे में पूछा तो पुलिसकर्मी हैरान रह गए। पुलिसकर्मियों ने उससे पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम बताया।

ट्रक चालक राजपाल ने बताया कि वह ट्रक लेकर बदायूं से रूपापुर चीनी मिल जा रहे थे। स्टेयरिंग फेल हो जाने की वजह से अनियंत्रित होकर ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा। ट्रक के साथ वह भी नदी में गिर गया। किसी तरह ट्रक से बाहर निकला। राजपाल ने बताया कि वह तैरना नहीं जानता है। गोते लगाता हुआ किनारे पर पहुंचा तो उसकी जान में जान आई। इसके बाद वह नदी से कुछ दूरी स्थित मंदिर में पहुंचा, जहां मौजूद साधु ने आग जलाई। घटना से सहमा राजपाल रातभर में मंदिर में ही रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *